बिहार दिवस के अवसर पर जनता दल यू के जिला कार्यकारिणी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया :अमितेश कुमार झा, सहरसा (बिहार):
बिहार दिवस के अवसर पर जनता दल यू के जिला कार्यकारिणी की बैठक आज जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया जी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्यरूप से रालोसपा व जदयू के विलय के बाद दोनों कार्यकर्ताओं के बीच में आपस में परिचय करवाया गया। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विकास के कार्यों को जन – जन तक पहचानें का संकल्प भी लिया गया और जदयू को हर स्तर पर मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में मधेपुरा लोकसभा प्रभारी भगवान चौधरी जी ने मुझे पाग, अंग वस्त्र, डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जीशू सिंह भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि जदयू को हम दोगुनी ऊर्जा के साथ मजबूत करेंगे और विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कार्यो को अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुचाने का काम करेंगे।
इस बैठक में मुख्यरूप से सुपौल लोक सभा प्रभारी मोइद्दीन राइन, सोनवर्षा विधानसभा प्रभारी बुलबुल सिंह जी,सहरसा विधानसभा प्रभारी रामचंद्र यादव जी जी,सिमरीबख्तियारपुर प्रभारी चंदन कश्यप जी,चंदन बागची जी, आनंदी मेहता जी,अंजुम हुसैन जी,सुशील यादव जी सोहन झा जी,अक्षय झा जी मानवेन्द्र ठाकुर खोखा जी,गरीब दास जी,चंद्रभानु पिंकु जी,निशा पांडेय जी,पिंटू सरकार जी,बैजनाथ कुमार विमल,बिंदेश्वरी मेहता जी,CM झा जी,चंद्रमोहन सिन्हा जी,गोपाल तिवारी जी,पप्पू सिन्हा जी,बिपिन यादव जी,पिंकु यादव जी,बिपिन पासवान जी,मझरुद्दीन खान जी,बमबम महतो जी,सरोज साह जी,शिवेन्द्र कुमार शिवम जी,अशोक सिन्हा जी,इंद्रजीत कुशवाहा जी,लखन मुखिया जी,नागेंद्र पासवान जी,रामचंद्र पासवान जी,श्याम सुंदर राय जी,सुमन कुमार राय जी,जितेंद्र भगत जी,ललित मोहन सिंह जी,नुनु प्रसाद सिंह जी,उमाशंकर भारती जी,मकेश्वर कुमर जी,दिलीप चौधरी जी,सलामत राईन जी,शंकर कुमार,सोनू सुमन,प्रशांत वत्स,बबलू कुँवर जी,दिपक सिंह जी,नीरज कुमार जी,अंकित आर्या जी,गोलू जायसवाल जी,श्याम पोद्दार जी,चंदन यादव जी,राजेश यादव जी,गुड्डू कुमार जी,रोशन जी,पंकज महाकाल जी,अंजनी सिंह जी,विजय सिंह जी,उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने किया पौधरोपण
याद रखिये: अभी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है, सावधानी बहुत जरूरी
43 वी राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल में बिहार टीम के साथ सारण के दो खिलाड़ी रवाना
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
मशरक के नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से आसमयिक निधन
मशरक के नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से आसमयिक निधन
04 फरार आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट से मांगा आदेश