बिहार दिवस पर शिक्षकों तथा छात्रों ने मुख्य मंत्री के पत्र को पढ़ा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में बिहार दिवस पर सोमवार को विद्यालय परिवार ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के पत्र को पढ़ा । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया । 22 मार्च 1912 को बिहार बंगाल से अलग हुआ था ।मुख्य मंत्री अपने पत्र में युवा पीढ़ी से अच्छी आदतों को अपनाने की अपील की है । युवाओं को चरित्रवान बनने की बात कही है । उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि बचपन जीवन का अनमोल समय होता है जिसमे लक्ष्यों का नीव डालने का वक्त होता है ।युवा वर्ग को माता पिता का कहना मानना चाहिए । युवा बड़ा सपना देखें क्योंकि सपने ही अपने अंदर बेहतर करने का जुनून पैदा करेंगे और उन्हें हकीकत बनाने की प्रेरणा देंगे । युवा वर्ग के लिए किए कार्यो की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि पोशाक,छात्रवृति साइकिल,प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से लाभ पहुंचाया है । सात निश्चय के तहत बिहार के युवाओं के लिए बिहार स्टूडेंट कार्ड,स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा जैसे कार्यक्रम चलाया है । प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज,पॉलिटेक्निक कॉलेज,महिला आईटीआई,जीएनएम संस्थान की स्थापना की गई है ।अपने पत्र में कहा है कि बिहार महात्मा गांधी की सत्य अहिंसा की प्रयोग भूमि रही है इसका भी ख्याल युवा वर्ग को रखना चाहिए ।
यह भी पढ़े
जल संरक्षण में पर्याप्त मात्रा में इस्तेमाल करना ही मददगार सिद्ध होता है : भारती यादव
बिहार दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधरोपण
सीवान के बड़हरिया में अपराधियों ने युवक की मुंह में गोली मार कर दी निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक