दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट,आठ घायल,दो सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव में नहर के पास मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर हुए मारपीट में आठ महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक पक्ष के घायलों की पहचान गोढना गांव निवासी अब्दुल अंसारी की 50 वर्षीय पत्नी हसबुन निशा, 30 वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी की 35 वर्षीय पत्नी हुसना बीबी,14 वर्षीय पुत्री जरीना खातुन और दूसरे पक्ष से घायलों में रविशंकर पंडित की 40 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी, हवलदार पंडित के 19 वर्षीय पुत्र सूरज पंडित, रविशंकर पंडित के दो पुत्र 21 वर्षीय विवेक कुमार पंडित,19 वर्षीय विक्की कुमार पंडित के रूप में हुई है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने घायलों में दो की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मामला है कि अजीमुद्दीन अंसारी ने एक जमीन का टुकड़ा खरीदा था उसी पर निर्माण करने के उद्देश्य से ईट रखा जा रहा था कि विपक्षी द्वारा जबरदस्ती कब्जाने के लिए मारपीट की जाने लगी जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों के तरफ से आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।वही गांव वालों ने बताया कि एक पक्ष ने पिता से जमीन खरीदा है वही दूसरे पक्ष ने भाई, बहन और बुआ से उनके हिस्से की जमीन खरीद ली है उसी पर कब्जा को लेकर विवाद में मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। मारपीट की घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े
विश्वविद्यालय के वित्तीय जांच के बाद ही कुलपति कोई नीतिगत निर्णय ले : आर एस ए
बसन्त में अखंड अष्टयाम को ले निकाली गई भव्य कलश यात्रा,जुटे श्रद्धालु
Raghunathpur:S B S सामाजिक संस्थान ने मनाया शहादत दिवस
सीवान के रघुनाथपुर में सड़क दुर्घटना मामा भांजे की मौत
झारखण्ड में पत्नी को भगा ले जाने से बौखलाया पति, दोस्त को मार दी गोली.
यूपी में शादी का झांसा देकर पहले बड़ी फिर छोटी बहन से किया दुष्कर्म.