लॉकडाउन की बाधित पढ़ाई, 60 दिनों में होगी भरपाई
शिक्षकों को मिला कैचअप कोर्स का विषयवार कैप्सूल
श्रीनारद मीडिया‚ चमन श्रीवास्तव‚ सीवान (बिहार)
कोविड-19 के कारण बच्चों के पठन-पाठन की क्षति को पाटने के लिए मंगलवार को प्रखंड के राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय जीरादेई में मिशन कैचअप कोर्स के तहत एक दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण का आगाज किया गया। मौके पर बीईओ विजेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार, मनोज कुमार सिंह, जुनेद अली, मिथिलेश प्रसाद, अमित कुमार, राकेश कुमार वर्मा, सुनील कुमार साह, राजकिशोर ठाकुर, अजीत कुमार यादव, केशव कुमार साह, शंभू कुमार यादव, रितेश यादव, विनोद कुमार रंजन आदि के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीईओ विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित रही। जिसकी भरपाई को लेकर एससीईआरटी के सौजन्य से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से तैयार विद्यालय स्तर पर विकसित सेतु सामाग्री (कैचअप कोर्स) को कार्यान्वित किया जाना है। सत्र 2020-21 में प्रोन्नत हुए बच्चों को वर्तमान सत्र में पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित चयनित पाठ को तीन माह अप्रैल, मई व जून अर्थात् 60 कार्य दिवस में सेतु सामाग्री के रुप में पढ़ाया जाएगा। इस हेतु कक्षा 2 से 10 तक के लिए विषयवार सेतु सामग्री तैयार की गई है। जिसमें अधिगम प्रतिफल, चयनित पाठ,अधिगम संकेतक, सुझावात्मक प्रक्रिया व अवधि निर्धारित है। इसके अनुसार विद्यालय में शिक्षक बच्चों को चयनित पाठ पढ़ाएंगे। सेतु की दो- दो प्रति प्रत्येक विद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। चार दिनों तक संचालित होने वाली इस प्रशिक्षण का समापन 26 मार्च को किया जाएगा । मौके पर बीआरपी कन्हैया पड़ित, बबीता सिंह, हृदयानंद सिंह, संजलपुर सीआरसीसी प्रेम किशोर पांडेय, प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा, बाल कुंवर साह, सुरेश यादव, सैयद अंसारी, अबरार आलम, कामेश्वर मांझी, संजीव बैठा, शिक्षक राधामोहन तिवारी, वीरेन्द्र मिश्र, प्रभाशंकर तिवारी, शमशाद अली अंसारी समेत पांच कमरों में संचालित कुल 200 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पानीपत के एक घर में खोदाई कराई तो निकले तीन नरकंकाल.
शिवमंदिर परिसर मे सरदार भगतसिंह,राजगुरु सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया
किसानों के प्रदर्शन के चलते NHAI को हुआ 814 करोड़ का नुकसान,कैसे?
प्रेमिका से रेप और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोपी गिरफ्तार