गोपालगंज की खबरें : राजापट्टी कोठी में नए थाना भवन के निर्माण को ले विधानसभा में उठी आवाज
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के राजापट्टी कोठी में नए थाना भवन के निर्माण को ले विधानसभा में उठी आवाज ।स्थानीय विधायक प्रेम शंकर यादव ने विधान सभा सत्र के दौरान बैकुंठपुर थाने को पुनर्गठित करते हुए राजापट्टी कोठी बाजार में राजापट्टी कोठी के नाम से नए थाना भवन निर्माण को लेकर विधानसभा में आवाज उठाते हुए इसे अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने को ले भवन निर्माण विभाग के मंत्री से मांग किया ।विधायक प्रेम शंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल विधायक को नए थाना भवन निर्माण आश्वासन दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 22पंचायत वाले बैकुंठपुर प्रखंड में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में तीन लाख से अधिक कि आबादी है।बढ़ती आबादी के कारण आए दिन ग्रामीणों को या पुलिस प्रशासन को घटना दुर्घटना होने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ता है।राजापट्टी कोठी में नए थाना भवन के निर्माण हो जाने से लोगों की लंबी दूरी तय करने से तो निजात मिलेगी प्रशासन को भी अपराध नियंत्रण पर बल मिलेगा । राजापट्टी के पास से ही सारण और चंपारण जिला का सीमा रेखा है ।इसका फायदा उठा अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं या प्रवेश कर जाते है।किंतु नए थाना भवन बनने के बाद ऐसी घटनाओं पर विराम लगेगा और अपराध अंकुश पर भी प्रशासनिक स्तर पर बल मिलेगा।
सड़क जाम करने की प्राथमिकी आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव से सड़क जाम करने की प्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी का नाम सुदामा महतो है। जिसे पुलिस पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया।
पंचायत चुनाव को लेकर सिधवलिया में 186 मतदान केंद्र बनाए गए
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
पंचायत चुनाव को लेकर सिधवलिया में 186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।तेरह पंचायत के 179 वार्ड वाले इस प्रखंड में 7 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।सिधवलिया बीड़ीओ अभिउदय कुमार ने बताया कि इस प्रखंड में एक चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं शेष सभी मतदान केंद्र भवन युक्त है । जिसमें एक मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 80,दो मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 35 ,3 मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 4 और 4 मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 6 है ।यहां पर सुरक्षा की तैयारियों के साथ मतदाताओं को मतदान के दौरान मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है ।बीड़ीओ बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को परेशानी ना हो इसका ख्याल रख कर सहायक मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया है ।
यह भी पढ़े
गृह सचिव से मिलकर फडणवीस ने सौंपे सबूत, CBI जांच की मांग.
गम्हरिया में भारती स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद – ए – आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
फिर खतरनाक होते जा रहे हालात, बढ़ रही पाबंदियां, यूपी में भी स्कूलों पर ताला
बिहार हाईकोर्ट ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में 451 लेक्चररों की बहाली निरस्त करने का आदेश दिया.