भगवानपुर हाट बीडीओ के माता पिता ने लिया करोना का टीका
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को लगभग ढाई सौ से अधिक लोगों को करोना का टीका
लगाया गया । जिसने भगवानपुर बी डी ओ डॉ अभय कुमार की बुजुर्ग माता उमा देवी तथा पिता बलिराम प्रसाद को भी टीका प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के उपस्थिति में लगायी गयी । बी डी ओ डॉ कुमार ने बताया कि सभी युवा अपने माता पिता को आदर पूर्वक अस्पताल लाए
तथा उन्हें करोना का टीका जरूर लगवाएं । उन्होंने कहा कि बुजुर्गो में इम्यूनिटी की कमी होने
लगती है । जिससे करोना संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभावना रहती है । सरकार सभी 60 वर्ष
से अधिक उम्र तथा 45 से 59 वर्ष तक आयु के गम्भीर बीमारी वाले लोग मुफ्त में टीका ले इस
बीमारी को भागने में सहयोग करें । चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि बी डी ओ द्वारा
अपने माता पिता को टीका दिलवाने से क्षेत्र में लोगो में टीका लेने के लिए जागरूकता आएगी ।
यह भी पढ़े
गृह सचिव से मिलकर फडणवीस ने सौंपे सबूत, CBI जांच की मांग.
गम्हरिया में भारती स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद – ए – आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
फिर खतरनाक होते जा रहे हालात, बढ़ रही पाबंदियां, यूपी में भी स्कूलों पर ताला
बिहार हाईकोर्ट ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में 451 लेक्चररों की बहाली निरस्त करने का आदेश दिया.