बलडीहा गांव का ट्रांसफार्मर तीन दिनों से जला हुआ है ,अंधेरे में है गांव
# विभाग द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं उपभोक्ताओं में उबाल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, छपरा (बिहार ):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के कोपा पंचायत का बल्डिहा गांव का ट्रांसफार्मर तीन दिनों से जला पड़ा है।जिसके कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है।मंगलवार को समाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक बिजली विभाग ट्रांसफार्मर लगाने के प्रति संवेदनशील नहीं है।63 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर पर पूरा गांव का लोड है।मोबाइल चार्ज कराने सहित अन्य रोजमर्रा के कार्यों में भी ग्रामीणों को परेशानी हो यही है।उन्हें कोपा बाजार जाना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक डा.सत्येंद्र यादव तथा बिजली विभाग के एसडीओ से 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई है।प्रदर्शन में सुरेंदर यादव,अब्दुल हक खान,हरेंद्र यादव,संतोष यादव एहसास खान,सरफराज खान मनोज कुमार सहित अन्य थे।
यह भी पढ़े
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में