भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण की परिस्थितियों में अंतर था – आचार्य अमित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के मैरवा प्रखण्ड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन मंगलवार को भागवत कथा वाचक आचार्य अमित कृष्ण ने कहा कि हम श्री राम के नेतृत्व की तुलनाश्री कृष्ण की नेतृत्व से किस प्रकार कर सकते है ?उन्होंने कहा कि दोनों के ही अपने अपने युग में अपनी शैली,कार्यक्रम और संसाधन थे । श्री राम की शैली आदर्शात्मक,दृढ़,पारदर्शी तथा उनके संसाधन सीमित थी । आचार्य ने कहा कि श्रीराम ने सुग्रीव की आदिवासी सेना (वानर का अर्थ दक्षिण भारत के आदिवासी से था ) जो शस्त्र चलाने में दक्ष नहीं थी ,मात्र गदा चला सकते थे ।उन्होंने कहा कि राम श्रेष्ठ गुणों का मिसाल प्रस्तुत करना चाहते थे ।उन्होंने सभी अच्छी या बुरी परिस्थितियों में विश्व,समाज व परिवार की सेवा के लिये विचार प्रक्रिया स्थापित की । अमित ने कहा कि तुलनात्मक दृष्टि से श्री राम का काम श्री कृष्ण के काम की अपेक्षा सरल था ।राम को केवल रावण,उसके बंधुओं और पुत्रों को मारना था,जबकि कृष्ण को समाज में व्याप्त असंख्य दुष्टात्माओं को समाप्त करना था ।उन्होंने कहा कि कृष्ण यदि राम के सीधे व पारदर्शी अभिगम के अनुसार चलते तो अपने उद्देश्य में कदाचित सफल न हो पाते ।इसलिये कृष्ण का नेतृत्व अधिक सामूहिक,सबको अपने में समाहित करने वाला और आक्रामक था । आचार्य ने कहा कि मानवीय धरातल पर श्रीकृष्ण ने सिद्ध किया कि सत्य की स्थापना हमेशा सत्य के मार्ग पर चलकर नहीं हो सकती ।उन्होंने कहा कि कृष्ण का संदेश साफ था कि आपको अपने अभिगम के प्रबंधन को मजबूती से जमे हुए दुष्टों से निपटने हेतु बदलना ही होगा । अमित कृष्ण ने कहा कि विश्व की बदलती मौसम परिवेश में अपने को ढालने के लिए माँ भगवती यानि शक्ति की शरण में जाकर अपने आप को मजबूत करना पड़ेगा जिसका अनुसरण भगवान श्रीराम ,श्री कृष्ण जैसे तमाम आदर्श पुरुषों ने किया ।उन्होंने आगाह किया कि कोरोना जैसे विदेशी बीमारियों से लड़ने के लिए माँ शतचंडी जैसा सबल बनने की जरूरत है जिसप्रकार उन्होंने सभी राक्षसों का वध किया उसी प्रकार कोरोना रूपी राक्षस को हम सब अपने क्षेत्र में न आने दे ।इस मौके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक ,आचार्य दुर्गेश कुमार चौबे,सुनील कुमार, भागवत प्रेमी सुभाष प्रसाद, सिंह ,राजेश पांडेय ,छोटे जी पांडेय ,संजय पाठक , श्रीकांत यादव ,राजनारायण पटेल, आदि उपस्थित थे।राम लीला व रासलीला का भी कार्यक्रम चल रहा है ।
यह भी पढ़े
झारखण्ड में हजारीबाग के तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की मौत.
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में