हसनपुरा में श्रीराम जन्मोत्सव समारोह की तैयारियां जोरों पर 

हसनपुरा में श्रीराम जन्मोत्सव समारोह की तैयारियां जोरों पर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आगमी 13 अप्रैल को निकलेगी कलश यात्रा

यूपी के वाराणसी से पधारी मानस कोकिला कुमकुम देवी के मुखारविंद से श्रीराम कथा अमृतवर्षा

कलश यात्रा, नगर परिक्रमा, भव्य शोभायात्रा सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी

श्रीनारद मीडिया,  कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार )

 

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रामनवमी सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिवर्ष होने वाले रामनवमी कार्यक्रम इस वर्ष बहुत ही धुमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर संरक्षक पुरूषोत्तम दास महाराज के संरक्षण में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों यथा उसरी, हसनपुरा, अरंडा, शेखपुरा, धनौती, लालनचक, भीखपुर, भगवानपुर, सिसवा कला, अरजानीपुर, भरटोलिया, रामपुर, हुसेना बंगरा, बखरी, मधवापुर, रजनपुरा, जलालपुर आदि गांवों के सामुहिक तन मन धन के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है। जहां श्री-श्री १००८ गरीबदास, श्री-श्री १००८ खुदीदास, श्री-श्री १००८ कमल दास की पावन पुण्य धरा स्थित शिव मंदिर परिसर मे आगामी 13 अप्रैल 2021 को कलश यात्रा, 20 अप्रैल को नगर परिक्रमा व 21अप्रैल को दोपहर में गाजे- बाजे, ढोल-नगाड़े, हाथी-घोड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वही आगामी 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले रामकथा में प्रतिदिन संध्या 7 बजे से 11 बजे तक यूपी के वाराणसी से पधारी मानस कोकिला कुमकुम देवी के मुखारविंद से श्रीराम कथा अमृतवर्षा होगी। जिसमे दर्जनों गांवों के श्रद्धालु भक्तगण कथा श्रवण हेतु प्रतिदिन आते है। इसके लिए श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो उसके लिए सभी ग्राम, मोहल्ले में समिति द्वारा एक कमिटी के गठन किया जाएगा। इस दौरान समिति के प्रशासनिक एवं मिडिया प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना काल को देखते हुए यह कार्यक्रम सीमित था। लेकिन इस वर्ष भी समस्त कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। साथ ही कलश यात्रा, नगर परिक्रमा, भव्य शोभायात्रा सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे की निगरानी में प्रशासन की देखरेख में आयोजित होगा। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने वाले संप्रदायिक तत्वों पर समिति कानुनी कारवाई करेगी। इसके लिए पुरी तैयारी की गई है।

यह भी पढ़े 

झारखण्ड में हजारीबाग के तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की मौत.

लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.

बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.

बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.

बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.

पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में

Leave a Reply

error: Content is protected !!