झारखण्ड में सुरक्षा कर्मियों को चकमा दे थाने से भागा PLFI कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
झारखंड के रांची समेत चार जिलों के कोयला क्षेत्र में सक्रिय रहा पीएलएफआई सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान बालूमाथ थाना के हाजत से मंगलवार की सुबह फरार हो गया। कृष्णा को बालूमाथ पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया था। मंगलवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे रांची जेल भेजा जाना था, लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया।
30 नवंबर को रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने कृष्णा यादव को लातेहार के सेन्हा के साकेगढ़ गांव से गिरफ्तार किया था। कृष्णा की सक्रियता रांची के खलारी, बुढमू, चान्हों, चतरा के पिपरवार, टंडवा, लातेहार के चंदवा- बालूमाथ में रही है। कोयला कारोबारियों से लेवी वसूलने के लिए कई कांडों को कृष्णा ने अंजाम दिया था। कृष्णा के थाने से फरार होने के बाद लातेहार पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। जानकारी के मुताबिक, कृष्णा उर्फ सुल्तान के खिलाफ 29 केस सिर्फ रांची में ही दर्ज हैं। तकरीबन 40 नक्सल व आपराधिक कांडों में उसकी भूमिका रही है।
कैसे हुआ फरार
मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे बालूमाथ थाना पुलिस के चौकीदार के द्वारा उसे शौच के लिए शौचालय ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह चौकीदार को चकमा देकर भागने में सफल रहा l जांच में यह बात सामने आयी है कि कृष्णा को कोई हथकड़ी भी नहीं लगायी गई थी। पीएलएफआई एरिया कमांडर की फरार होने की पुष्टि बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने की l मिली जानकारी के अनुसार उक्त पीएलएफआई एरिया कमांडर की सुरक्षा के लिए तीन दरोगा और आठ सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। इसके बावजूद पीएलएफआई एरिया कमांडर का फरार होना संदेह उत्पन कर रहा है। बालूमाथ थाना परिसर में चारदिवारी क़े ऊपर कंटीला तार लगा है । वहीं गेट व अन्य मोर्चा में प्रहरी तैनात रहते हैं । इसके बावजूद आरोपी का भाग जाने में सफल होना बड़ी चूक है । पीएलएफआई के फरार कमांडर को गिरफ्तार करने के लिए बालूमाथ थाना पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
जेल से कोयला कारोबारियों को करता था फोन
पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली है कि कृष्णा उर्फ सुल्तान जेल भेजे जाने के बाद भी काफी सक्रिय था। जेल से भी कृष्णा ने बालूमाथ के एक कोयला कारोबारी को कई दफे फोन कॉल कर पैसे की मांग की थी। कोयला कारोबारी व उसके भाई पर पूर्व में फायरिंग की घटना भी हुई थी।
कृष्णा यादव के फरार होने के मामले में अलग से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत आनंद, एसपी लातेहार