विधानसभा में मांझी विधायक सत्येन्द्र यादव पर हुए जानलेवा हमला के विरूद्ध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार )
माँझी के माकपा विधायक डॉ सतेन्द्र यादव पर विधानसभा के जानलेवा हमले के विरुद्ध में विधायक के पत्नी के नेतृत्व में सेकड़ो माकपा कार्यकताओ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन राष्ट्रीय राज्य मार्ग कोपा चट्टी पर किया।विधायक के पत्नी संजू यादव ने बताई की मेरे पति पर मुख्यमंत्री के इशारे पर जानलेवा हमला किया गया है विपक्ष के लोगो का अपनी मांग को रखना मौलिक अधिकार है।विधानसभा के अंदर साजिस के तहत विधायक पर जानलेवा हमला करना एवं बीच रोड़ पर घसीटना लोक तंत्र पर हमला है।वैसे सुशासन के मुख्यमंत्री को अपने पद से इसथीपा ले लेने चाहिए जिस राज्य में विधायल सुरक्षित नही उस देश के जनता का क्या हाल होगा।मौके पर
दिनेश कुमार पंडित उमेश राम पूर्व मुखिया बच्चा प्रसाद राय विधायक पत्नी संजू देवी मनान खा धर्मेद्र यादव रमेश यादव सत्यनरायन यादव राजू साह,अशोक जुबेर अहमद मांझी।जवाहर रॉय रविंदर यादव मैनेजर यादव मंटु यादव हजारो कार्यकता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
बिहार में कोरोना के चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग, पिछले 24 घंटे में मिले 111 नए केस.
कैच-अप कोर्स से होगी लर्निंग लॉस की भरपाई-शिवशंकर झा