जलालपुर में शिक्षकों को कैच ऑफ कोर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
# प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 250 शिक्षकों ने भाग लिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार )
जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को सत्र 21-22 के प्रथम तीन महीनों तक चलाए जाने वाले कैच ऑफ कोर्स के संचालन हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्य हेतु विभिन्न विद्यालयों के 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । कैच ऑफ कोर्स का शुभारंभ मास्टर ट्रेनर उमेश तिवारी, मनिंद्र कुमार पांडेय,इंसाफ अली,राजेश यादव, शैलेंद्र मोहन पांडेय,डॉ असलम अली अंसारी,अजित कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।मौके पर उमेश तिवारी ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट निर्माता हैं देश में अचानक आये कोरोना महामारी के चलते शिक्षक एवं छात्रो के बीच दूरियां बन गई थी। जिसके कारण छात्रों को पूरे एक साल पढ़ाई से बंचित होना पड़ा है। पढ़ाई से बंचित छात्रों को हर हाल में कैच ऑफ कोर्स के माध्यम से तीन माह में पूरा
कराना शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है।शैलेन्द्र मोहन पांडेय ने पर्यावरण समाज एवं डॉ असलम अली अंसारी ने विज्ञान विषय पर बहुत ही सहज एवं सटीक जानकारी दी । प्रशिक्षण के व्यवस्थापक मनिंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्स पूरा करने के लिए सरकार द्वारा कैच ऑफ कोर्स करा कर गत वर्ष 2019-20 के सिलेबस को पूरा करना है । जिससे पूर्व के छूटे हुए सभी पढ़ाई को पूर्ण किया जा सके। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा बहुत ही सटीक जानकारी दी गई जिससे हमलोगों को अब कक्षा संचालन में कोई परेशानी नही होगी। प्रशिक्षण के मध्यांतर में भोजन की उत्तम व्यवस्था थी।मौके पर उमेश तिवारी, मनिंद्र कुमार पांडेय,प्रशांत कुमार दुबे,राजेश यादव, पप्पू पांडेय, इंसाफ अली,शैलेंद्र मोहन पांडेय ,ब्रजेश कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह, डॉ असलम अली अंसारी,राजेश कुमार आदि।
यह भी पढ़े
झारखण्ड में सुरक्षा कर्मियों को चकमा दे थाने से भागा PLFI कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान.
बिहार विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
बिहार में कोरोना के चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग, पिछले 24 घंटे में मिले 111 नए केस.
कैच-अप कोर्स से होगी लर्निंग लॉस की भरपाई-शिवशंकर झा