जिला परिषद चुनाव को ले मशरक में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार ):
मशरक प्रखंड के दक्षिणी मंडल में दल के समर्थित प्रत्याशी को जिताने के संकल्प को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने का संकल्प लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने खासकर जिला पार्षद चुनाव में हर हाल में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत दिलाने का संकल्प दुहराया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, बनियापुर विधानसभा चुनाव प्रभारी विरेन्द्र पांडेय ने पहुंच कार्यकताओं के साथ पंचायत चुनाव पर मंथन किया। मशरक प्रखंड के दक्षिणी मण्डल की बाजार अवस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता झुनना पांडेय के आव परिसर में मंडलाध्यक्ष बीरबल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू, विधानपार्षद ई सच्चिदानंद राय के प्रतिनिधि कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,राकेश सिंह महंथ, गौतम औझा,भूषण सिंह,प्रभुनाथ ओझा, श्याम बिहारी सिंह,शत्रोहन सिंह, स्वामीनाथ गिरी, ब्रजेश सिंह,संजय तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से जिला पार्षद प्रत्याशी के लिए दावेदारी की भी मांग की गई। जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकजुटता दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत पंचायत चुनाव में होने पर पार्टी पंचायत स्तर पर और मजबूत होगी।भाजपा बनियापुर विधानसभा चुनाव प्रभारी विरेन्द्र पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास बुथ स्तरीय मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है।कार्यकर्ताओं के बदौलत हमलोग विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद का चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब स्थानीय निकाय के चुनाव आ गए हैं।हम स्थानीय स्तर पर दल के मजबूत कार्यकर्ता को जिला परिषद के पद के लिए चुनाव में उतारने चाहते हैं। जनता के सहयोग से हम चुनाव जीतेंगे और सता में कार्यकर्ता की भागीदारी होगी। दक्षिणी मंडल भाजपा से तीन प्रबल दावेदार ने अपनी दावेदारी जिला पार्षद चुनाव में ठोकी हैं।
यह भी पढ़े
अमेरीका महामारी से उबरने के लिए कदम उठा रहा है,कैसे?
टीबी रोगियों की पहचान एवं उनके ईलाज में सभी का सहयोग टीबी उन्मूलन का है मूलमंत्र: मंगल पाण्डेय
घर से उठाकर महिला से दरिंदगी,चार छात्रों ने किया गैंगरेप.
भाई को बचाने में चार बहनें भी डूबीं, एक साथ पांच मौतों से पसरा मातम.