जारी हुआ बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट.

जारी हुआ बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

BPSC 66th prelims result 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 8997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सफल उम्मीदवारों में 3497 अनारक्षित, 902 ईडब्ल्यूएस, 1503 एससी, 78 एसटी, 1586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1199 पिछड़ा वर्ग एवं 232 पिछड़े वर्ग की महिला वर्ग से हैं।

आयोग ने 27 दिसंबर 2020 को राज्य के 35 जिलों में पीटी परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद औरंगाबाद जिले के एक परीक्षा केंद्र पर री-एग्जाम हुआ था। कुल 4,49,450 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिसमें से 2,80,882 उम्मीदवारों ने भाग लिया। मुख्य परीक्षा की तिथि के बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी।

मुख्य परीक्षा मई के अंतिम या जून महीने में कराई जा सकती है।

बीपीएससी 66वीं संयुक्त परीक्षा के जरिए 691 पदों पर भर्ती होगी। इसमें बिहार के गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी, गन्ना उद्योग विभाग में ईंख पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास सह आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आपूर्ति निरीक्षक, पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राजस्व पदाधिकारी,  ग्रामीण विकास विभाग में ग्रामीण विकास पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी की नियुक्ति होनी है।

जानें किन-किन विभाग में कितने पद हैं
अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 02
बीडीओ : 127
कमांडेंट : 02
डीएसपी : 34
जेलर : 03
ईख पदाधिकारी : 05
राज्य कर सहायक आयुक्त : 11
बीपीओ : 19
एडीटीओ : 30
ईओ, टाउन : 15
एमओ: 157
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 51
सीओ : 66
बीपीआरओ : 162
जिला नियोजन पदाधिकारी : 05

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!