पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण मेला का आयोजन

पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण मेला का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्की बाबा,  मशरख (बिहार )

मशरक, पोषण पखवाड़ा के तहत बुधवार को मशरक बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा और सीडीपीओ शशि कुमारी ने नन्हे बच्चे के साथ केक कटकर किया।पोषण मेला मे दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पौष्टिक आहार, फल, अंडा सहित अन्य अहार की दर्जनों स्टॉल लगाकर पौष्टिक आहार के सेवन से कुपोषण दूर करने का संदेश दिया गया। आईसीडीएस के निर्देश पर 16 से 31 मार्च तक आयोजित पोषण पखवाड़े कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण, हेंडवाश, योगा, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों का संचालन आंगनबाड़ी केंद्रों पर करना है। विभाग द्वारा पहले ही आगाह कर दिया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर विभिन्न गतिविधियों के संचालन का आकलन करने के बाद ही आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मानदेय का भूगतान किया जाएगा।मौके पर एलएस संगीता कुमारी, प्रिती कुमारी, अमृता कुमारी, लिपिक विजय कुमार तिवारी सहित दर्जनों सेविका सहायिका उपस्थित थी। सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर सेविकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़े कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण, हैंडवाश, योगा सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन करना है।एवं इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना है।

यह भी पढ़े

27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?

भाई को बचाने में चार बहनें भी डूबीं, एक साथ पांच मौतों से पसरा मातम.

घर से उठाकर महिला से दरिंदगी,चार छात्रों ने किया गैंगरेप.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!