गोपालगंज की खबरे : सुरहिया गांव से 10 लीटर देसी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया। हालांकि पुलिस को देख और अंधेरे का फायदा उठा तस्कर भागने में कामयाब रहा ।इस मामले में अवर निरीक्षक राजेंद्र राम के बयान पर सिधवलिया थाने में उसी गांव के रमेश राम के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
मारपीट में महिला सहित चार व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
महम्मदपुर और सिधवलिया थाना क्षेत्र के तीन गांवो में हुई मारपीट में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में बिशुनपुरा के वर्मा साह ,सीमा देवी और महम्मदपुर के सफीजन खातून और कटेया की उषा देवी है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।प्राथमिक उपचार के बाद बर्मा साह और सीमा देवी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया ।
बाइक और साइकिल की हुई टक्कर में साइकिल सवार दो व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
महम्मदपुर चौक पर बाइक और साइकिल की हुई टक्कर में साइकिल पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में लोहिजरा के अमित कुमार और डुमरिया के सुरेंद्र महतो है ।जिन्हें इलाज के लिए महम्मदपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है ।
शिक्षा समिति सदस्यों, प्रधानाध्यापक और वरीय शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
संकुल संसाधन केंद्र राजापट्टी के अंतर्गत सभी मिडिल स्कूलों के शिक्षा समिति सदस्यों, प्रधानाध्यापक और वरीय शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हमीदपुर में किया गया।बिहार शिक्षा परियोजना गोपालगंज के अंतर्गत लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण मे विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका जे बारे में इ कॉन्टेंट के माध्यम से जानकारियां दी गई।प्रशिक्षण मे स्कूलों में शिक्षा समिति के गठन, योजनाओं के चयन के साथ ही स्वच्छ सुंदर आदर्श विद्यालय बनाने में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई ।प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाइन चलचित्र के माध्यम से सदस्यों को समुदाय के माध्यम से आदर्श विद्यालय के निर्माण के तौर तरीके भी।बताए गए ।जिसमे संकुल समन्वयक ओम प्रकाश पांडे ,जगलाल प्रसाद ,हरेंद्र यादव सहित कई प्रधानाध्यापक और समिति सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?
भाई को बचाने में चार बहनें भी डूबीं, एक साथ पांच मौतों से पसरा मातम.
घर से उठाकर महिला से दरिंदगी,चार छात्रों ने किया गैंगरेप.