विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर बुधवार को सामुदायिक सवास्थ्य के द्वारा अस्पताल परिसर
से जागरूकता रैली निकाली गई । टी बी हारेगा देश जीतेगा नारे के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के एन सहाय के नेतृत्व में
रैली अस्पताल परिसर से होते हुए प्रखंड परिसर , एन एच 331 से गुजरता हुआ प्रखंड मुख्यालय बाजार थाना मोड़ तथा कृषि विज्ञान केन्द्र तक गया । इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य
कर्मी , सी डी पी ओ कार्यालय की सुपरवाइजर तथा टी बी के मरीज शामिल थे । इस अवसर
पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि टी बी का समुचित इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में है । सरकार इस रोग के उन्मूलन के लिए कटिबद्ध
है । जरूरत है सभी को जागरूक होने की । उन्होंने कहा कि हम जागरूक होगे तो टी बी हारेगा
देश जीतेगा । उन्होंने कहा कि इस रोग को छुपाए नहीं बल्कि इलाज के लिए आगे आएं ।
इस अवसर पर महिला सुपरवाइजर संयोगिता कुमारी , यक्ष्मा सुपरवाइजर विजय कुमार , यक्ष्मा
सहायक ललन राम , प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह , स्वास्थ्य प्रबन्धक गुलाब रब्बानी , उपेन्द्र
कुमार सिंह , गोलू कुमार , लक्ष्य गुप्ता आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
बिन्दुसार मुखिया आभा देवी दिशा की सदस्य बनी, ग्रामीणों में हर्ष
शव घर पहुंचते हीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन
परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह.
जारी हुआ बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट.
पटना में गोली चलवाना चाहते थे राजद के राजकुमार, खुद हेलमेट पहन कर आये थे – सुशील कुमार मोदी
एईएस व जेई मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने में ईएमटी की भूमिका अहम: सिविल सर्जन