प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )
सी डब्लयू एस सिकंदराबाद के द्वारा बुधवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सिपाह प्रशिक्षण हॉल में किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था को धरातल पर सुदृढ़ करने के समान लक्ष्य वाले हितधारक, संस्था, समुदाय के लोग एवं सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा करना है ताकि सभी के समान भागीदारी से ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया जा सके। पंचायती राज व्यवस्था में महिला एवं पिछड़े वर्ग की वर्तमान स्थिति और चुनौतियां, जनप्रतिनिधियों के क्षमता वर्धन में समान लक्ष्य वाले संस्था, हितधारक और समुदाय कि भूमिका कार्यशाला के मुख्य विषय वस्तु थे। कार्यशाला में सखि री महिला विकास संस्थान की न्यासी श्रीमति उर्मिला ने बताया कि प्राचीन काल से ही हमारे देश में स्थानीय स्वशासन की व्यवस्था चलती आ रही है, सदियों से यह व्यवस्था मजबूत होने के लिए अपने आप में संघर्ष कर रही है । राष्ट्र निर्माताओं का यह सपना रहा है कि स्थानीय स्वशासन मजबूत हो। हम सभी जानते है की जब तक पंचायत शसक्त नहीं होगा तब तक भारत विकासशील राष्ट्र की सूची में ही शामिल रहेगा। अब समय आ गया है कि पंचायतों को मजबूत करके हम देश को विकसित करने में अपना सर्वोत्तम योगदान दें। सखि री महिला विकास संस्थान की टीम अपील करती है कि आगामी पंचायती चुनाव में हम सभी ईमानदार, कर्मठ और जुझारू प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए अपने अपने स्तर से अभियान चलाएं ताकि हमारा पंचायत आर्थिक, सामाजिक तथा राजनैतिक रूप से सशक्त हो। कार्यक्रम में ट्रेनर राजीव रंजन सिंह, प्रेम कुमार, सुबोध तिवारी एवं प्रतिभागी रमेश राम, संजय ठाकुर, शिवपूजन सिंह, सोभा देवी, अशोक पंडित, शीला देवी, जयमंगल साह, विद्या साह, इंदु देवी एवं अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़े
बिन्दुसार मुखिया आभा देवी दिशा की सदस्य बनी, ग्रामीणों में हर्ष
शव घर पहुंचते हीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन
परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह.
जारी हुआ बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट.
पटना में गोली चलवाना चाहते थे राजद के राजकुमार, खुद हेलमेट पहन कर आये थे – सुशील कुमार मोदी
एईएस व जेई मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने में ईएमटी की भूमिका अहम: सिविल सर्जन