मांझी की खबरे : होली, शब्बे बारात के मद्देनजर मांझी थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार )
मांझी। होली तथा शब्बे बारात के मद्देनजर मांझी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में यह तय हुआ कि चूंकि कोरोना संक्रमण का चक्र अभी भी जारी है इसलिए समूह में किसी प्रकार के आयोजन में सहभागी नही बनें। एक दूसरे को रंग अबीर लगाने से भी परहेज करें। साथ ही कानून ब्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सीओ दिलीप कुमार पूर्व मुखिया अख्तर अली उमाशंकर ओझा सूर्यबली यादव अरविन्द सिंह कृष्णा सिंह पहलवान दिलीप चौधरी हसनुद्दीन खान तथा डॉ सत्यनारायण प्रसाद यादव आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
बलिया मोड़ से शराब लदी एक कार जब्त
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार )
मांझी थाना पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब लदी एक कार को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने चालक सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनो तस्कर पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड निवासी क्रमशः अंशु कुमार तथा अमरेश कुमार बताये जाते है। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था। इसी बीच उतर प्रदेश की ओर से सफेद रंग की कार आ रही थी। कार को रोककर जांच की गई तो उसमें से विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की मात्रा 16 लीटर बतायी जा रही है। इस मामले में नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:फुलवरिया ग्राम कचहरी के सरपंच पद की महिला प्रत्याशी राधा तिवारी ने दी होली की शुभकामना
*वाराणसी में जिला जज और डीएम ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*
*पैसे के विवाद में ‘मास्टर’ को गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार*
समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड बीइओ निगरानी के हत्थे चढ़े