सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अनवरत लडनेवाले योद्धा थे : चंद्रभूषण गिरी
# चंद्रभूषण का विचार आज भी अनुकरणीय है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार )
छपरा / जलालपुर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अनवरत संघर्ष रखनेवाले समाजोद्धार संघ के दिवंगत अध्यक्ष चन्दभूषण गिरि की श्रद्धान्जलि सभा संकल्प दिवस के रूप मे मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता सारण जिला “विकल्प”के जिलाध्यक्ष केदारनाथ शर्मा ने की।उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि एक सच्चे समाजसुधारक के रुप मे अपनेजीवन यात्रा को पूरी की.उनके विचार आज भी समाज की बेहतरी के लिए प्रासंगिक है।वहीं समारोह के मुख्य वक्ता समाजोद्धार संघ के राज्यसचिव कैलाश पंडित ने कहा कि जिस मशाल को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ स्व.गिरि ने जलाया था उसे आज भी जलाये रखने की जरूरत है.
समारोह को मुख्य रुप से किसान नेता का.अरुण कुमार,शिवनाथपुरी,भोला प्रसाद,काशीनाथसिंह,का.चन्द्रमा राय,रामजी प्रसाद ,शुकदेव शर्मा ने संबोधित किया.इस अवसर पर दिवंगत चन्दभूषण गिरि के परिवार के सदस्यों ने उनके मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।मंच का संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने किया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:फुलवरिया ग्राम कचहरी के सरपंच पद की महिला प्रत्याशी राधा तिवारी ने दी होली की शुभकामना
*वाराणसी में जिला जज और डीएम ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*
*पैसे के विवाद में ‘मास्टर’ को गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार*
समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड बीइओ निगरानी के हत्थे चढ़े