कटिहार में सनकी पति की करतूत, पत्नी समेत 2 बेटियों को जिंदा जलाया.

कटिहार में सनकी पति की करतूत, पत्नी समेत 2 बेटियों को जिंदा जलाया.

पुलिस ने बंधक बनाकर रखी गई तीन महिलाओं को छुड़ाया.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के कटिहार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। प्राणपुर प्रखंड के रोशना ओपी क्षेत्र के लाभा गांव में एक सनकी पति ने पत्नी और दो  बेटियों को जिन्दा जला कर मार डाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को तत्काल हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार प्राणपुर प्रखंड के उत्तरी लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या 7 लाभा गांव में गुरुवार की सुबह मोहम्मद ताहिर (35 वर्ष) ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने किचन में पत्नी हिना खातून (30 वर्ष), बड़ी बेटी आयात खातून (6 वर्ष) और छोटी पुत्री सानिया खातून (4 वर्ष) के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया। कुछ देर बाद ही तीनों की तड़प तड़प कर मौत हो गई। ताहिर ने तीनों लाशों को घर से बाहर कर कपड़े से ढक दिया।

पड़ोसियों ने बताया कि ताहिर लाभा चौक पर फल बेचता है। बीते कई दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार को ताहिर कटिहार कोर्ट गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद रात में भी पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़़ा हुआ। ताहिर ने सुबह होते ही अपनी पत्नी और बेटियों के ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दिया।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ताहिर को फांसी की सजा देने की मांग की है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि घटना काफी दर्दनाक है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीपीओ अमरकांत झा को घटनास्थल पर भेजा गया है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

दिल्ली रोहिणी के रेसक्यू फाउंडेशन कंसलटेंट अरुण कुमार शर्मा, चाइल्ड लाइन बेतिया की काउंसलर रेखा देवी और महिला थाना गोपालगंज की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी कर जिले के विजयीपुर थाने के कुटिया गांव से बंधक बनाकर रखी गई एक नाबालिक व तीन महिलाओं को छुड़ा लिया। साथ ही बंधक बनाने वाले और जबरन ऑर्केस्ट्रा में काम कराने वाले गांव के आरोपी रामाशंकर यादव का पुत्र दारोगा यादव और देवरिया जिले के खुखुंदू थाना के परसही गांव के अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

बरामद की गई 17 वर्षीय नाबालिग बंगाल की निवासी है। आरोपितों ने इसका अपहरण किया था और जबरन ऑर्केस्ट्रा में नृत्य कराते थे। इसके अलावा तीन अन्य बरामद महिलाओं में पश्चिम बंगाल के मनीबाला 11 नंबर नलकोडा पोस्ट नगर सुंदरबन निवासी मनसूर खातून, हुगली जिले के पंडा थाने की रूहिना खातून व वर्द्धमान जिले के भेवाड़ी थाने के उजला राजपुर की अंजली हंसदा शामिल हैं। बताया गया कि इन चारों को विजयीपुर थाने के कुटिया गांव में आरोपित दरोगा यादव ने छुपा कर रखा था।

जबरन ऑर्केस्ट्रा में कराते थे नृत्य 
पुलिस की पूछताछ में बरामद चारों महिलाओं ने बताया कि उक्त दोनों आरोपित उनसे जबरन आर्केस्ट्रा में नृत्य कराते थेl बदले में कोई पारिश्रमिक भी नहीं देते थेl जब हम लोग घर जाने की बात करते तो मारने-पीटने की धमकी देते थे। काउंसलिंग में पीड़िताओं ने बताया कि बंगाल से उन लोगों को धोखे से लाकर आर्केस्ट्रा में नचाया जाता हैl उन लोगों ने कहा कि वे स्वेच्छा से अपने घर जाना चाहती हैं l

एफआईआर दर्ज 
दिल्ली के रेसक्यू फाउंडेशन के कंसलटेंट अरुण शर्मा ने देवरिया जिले के खुखुंदू थाना के परसिया करकटही गांव के अमित कुमार व विजयीपुर थाने के कुटिया गांव के दरोगा यादव पर विजयीपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें नाबालिग को बहला-फुसलाकर आर्केस्ट्रा में नचवाने व अन्य तीन महिलाओं को भी आर्केस्ट्रा में जबरन धोखाधड़ी से लाकर बिना पारिश्रमिक दिए नाच-गान कराने का आरोप लगाया है। मामले में पॉस्को एक्ट के तहत धोखाधड़ी समेत तमाम सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दोनों आरोपित भेजे गए न्यायिक हिरासत में 
स्थानीय थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं दिल्ली से आई टीम व महिला थाना गोपालगंज के साथ बरामद नाबालिग व तीनों महिलाओं को गोपालगंज न्यायालय में अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!