कैचअप कोर्स से होगी लर्निंग लॉस की भरपायी,बच्चों का बढ़ेगा आत्मविश्वास-शिवशंकर झा
*बड़हरिया में शिक्षकों को दिया गया कैच अप कोर्स का प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महबूबछपरा में बड़हरिया संकुल,महमूदपुर संकुल, जोगापुर संकुल और खोड़ीपाकर संकुल के 150 शिक्षकों गुरुवार को एकदिवसीय गैर आवासीय कैच अप कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। इसका विधिवत उद्घाटन बीईओ शिवशंकर झा,वरीय बीआरपी मनोज कुमार, शर्मानंद प्रसाद, प्रधानाध्यपक मो इमामुद्दीन, शीला राय,समन्यक डॉ श्यामदेव यादव,दिलनवाज अहमद,विजयलाल प्रसाद, रफी अहमद,उपेंद्र सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीईओ शिवशंकर झा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कि बच्चे ही विद्यालय के असली धन हैं। इसलिए हमें बच्चों को केंद्र में रखकर तमाम गतिविधियां करनी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक तन्मयता और मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और इस विशेष शैक्षिक विधि को बीच परोसें, ताकि बच्चों को ऐसा नहीं लगे कि लॉकडाउन के दौरान उनका एक साल यूं ही गुजर गया है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से एक जून तक पिछले वर्ष का कोर्स बच्चों को पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शिक्षकों को पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। शिक्षकों को निर्धारित समय पर बच्चों को कोर्स पूरा कराना है। इसके तहत सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। साथ ही, उन्होंने प्रवेशोत्सव के तहत बच्चों का अधिकाधिक नामांकन करने का आह्वान करते कहा कि सभी हेडमास्टरों से लिखित लिया जायेगा कि उनके पोषक क्षेत्र में एक बच्चा भी अनामांकित या छीजित नहीं है।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मुन्ना कुमार, मो हनीफ,विजय कुमार प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद,नीरज कुमार, अली अख्तर, ओमप्रकाश बिहारी,नंदलाल शर्मा सहित बड़हरिया, महमूदपुर, खोरीपाकर और जोगापुर संकुलों के शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर के अजय को मिला लोक गायन में भोजपुरी गौरव पुरस्कार
67 साल की उम्र में किया GATE क्वालीफाई,क्यों?
आधी रात को काट डाली अपनी ही पत्नी का प्राइवेट पार्ट,क्यों?
भाजपा मंडलों की बैठक में जिला परिषद प्रत्याशी उतारने पर हुई चर्चा
गणेश शंकर विद्यार्थी,हिंदी पत्रकारिता के कोहिनूर है.