मंगलेश्वर देव राम जानकी मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया
# अयोजन समिति द्वारा क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया गया
# कलकत्ता के जागरण टीम के गीतों से पूरे इलाके गुंजायमान रहा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, छपरा (बिहार )
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के गोलापुर गांव स्थित मंगलेश्वर देव राम जानकी मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का प्रारंभ जलाभिषेक एवं अखंड अष्टयाम से किया गया। यज्ञाचार्य ज्योतिष आचार्य उमेश तिवारी, अखिलेश्वर पांडे एवं राधेश्याम पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में 24 घंटे तक अखंड अष्टयाम शाह कीर्तन क्षेत्र के दर्जनों गांव के कलाकारों द्वारा गाया गया । जिसमें सभी टीमों के गायकों को आयोजन समिति प्रमुख सह जेपी
सेनानी व पूर्व मुखिया ललन देव तिवारी मिश्रवलिया टीम को प्रथम शील्ड, जबकि द्वितीय व तृतीय शील्ड अन्य गायकों को दिया गया। वही क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्ध जनों को मंच पर सम्मानित भी किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से श्री श्री 1008 श्री दामोदर दास जी महाराज ,पूर्व विधान पार्षद बनारस सिंह ,माझी विधानसभा के प्रत्याशी रहे डब्लू सिंह, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, उमेश तिवारी, तारकेश्वर सिंह, जेपी सेनानी कन्हैया प्रसाद सिंह तूफानी ,सांसद पुत्र पिंकू सिंह सिग्रीवाल ,पत्रकार तीर्थराज शर्मा,
मलय सिंह, अमित प्रकाश गिरी, मनोज तिवारी,पवन सिंह, बीजेपी नेता मनोज पांडे ,रमेश तिवारी ,कन्हैया सिंह, शिक्षक अखिलेश्वर पांडे,बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीधर तिवारी आदि को सम्मानित किया गया। समापन समारोह कोलकाता से पधारे देवी जागरण टीम के सरस्वती बंदना से प्रारंभ हुआ जिसमें श्रोता पूरी रात जागरण का आनंद लिया। जागरण में विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीतों से सराबोर रहे श्रोताओ का खूब तालियां बटोरी। कलाकारों में पटना से पधारे प्रिया सिंह, सूरज सहल,टाटानगर से अमन परवाना, कोलकाता से प्रतिभा सिंह आदि कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।
यह भी पढ़े
बड़हरिया पुलिस ने उपेंद्र हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया
4 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन
बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर एक्टिव करने के बाद हटा लिया
67 साल की उम्र में किया GATE क्वालीफाई,क्यों?