Raghunathpur:बडुआ स्थित सिसोदिया राइस मिल पर स्टेट बैंक ने किया भौतिक कब्जा
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के बडुआ गांव स्थित सिसोदिया राइस मिल पर भारतीय स्टेट बैंक ने भौतिक कब्जा करते हुए आम जनता को सूचनार्थ हेतु एक नोटिस बोर्ड लगा दिया.जिसमे यह उल्लेखनीय है कि उक्त सम्पति को तनावग्रस्त अस्तिया वसूली शाखा पटना के द्वारा SARFAESI एक्ट 2002 के धारा 14 के तहत कब्जा में बैंक ने ले लिया है।
कब्जा की गई सम्पति की खरीद-बिक्री या किसी अन्य प्रकार के लेन देन से पूर्व प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक है।
बता दे कि बडुआ निवासी संजय सिंह के द्वारा करीब 50 लाख रुपये का लोन राइस मिल बिठाने हेतु स्टेट बैंक से लिया गया था.और समय से रुपया नही लौटाने के कारण लोन अकाउंट एनपीए हो गया था.आज शुक्रवार को स्टेट बैंक पटना की टीम ने मिल के मुख्य गेट पर ताला लगा सील कर दिया।
यह भी पढ़े
PM मोदी ने मुजीबुर रहमान को दिया गांधी शांति सम्मान
IPL 2021 और ऑनलाइन सट्टेबाजी में वृद्धि
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय की हार्ट अटैक से हुई मौत
गोपालगंज की खबरें : कोट नरहवा गांव में युवती की हत्या कर शव फेंक दिया