बिहार की बेटियां इंटर की परीक्षा में मारी बाजी, तीनों संकाय में बनी टॉपर
आर्ट्स में खगडिया की मधु भारती टॉपर व कैलाश कुमार सिमुलतला जमुई के छात्र नेे 463 अंक लाकर संयुक्त टॉपर बने
साइंस में नालंदा के सोनाली कुमारी 471 अंंक लाकर टॉपर बनी
कॉमर्स में औरंगाबाद की सुगंधा टॉपर बनी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बिहार बोर्ड ने इंटर यानी 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार में इस बार इंटर की परीक्षा में फिर से लड़कियों का जलवा रहा हैं. आर्ट्स में मधु भारती जो खगड़िया की रहने वालीहै, कैलाश कुमार जो सिमुलतला जमुई के छात्र हैं, संयुक्त टॉपर बने हैं. दोनों को 463 अंक मिले हैं. सुगंधा औरंगाबाद की लड़की कॉमर्स की टॉपर बनी है. सोनाली कुमारी, साइंस में टॉपर हैं जो कि बिहार के ही नालंदा जिले की रहने वाली हैं. उनको 471 अंक मिले हैं.
बिहार इंटर की परीक्षा में इस बार आर्ट्स में 77.97 प्रतिशत, वाणिज्य में 91.48, साइंस में 76.28 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. 13 लाख 40 हजार में कुल 10 लाख 45 हजार 950 उतीर्ण हुए हैं. बिहार में इंटर के नतीजों का एलान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया.
बिहार में इस बार बारहवीं के नतीजों में लड़कियों का का वर्चस्व रहा है. पिछले शैक्षणिक सत्र में 12वीं के नतीजों में बेटियों का दबदबा रहा था. साइंस, कॉमर्स और कला वर्ग में राज्य में बेटियों ने टॉप किया था. वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस साल मात्र 40 दिनों में रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 13.84 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था पिछले शैक्षणिक सत्र की 12वीं परीक्षा के जारी नतीजों में राज्य की बेटियों का दबदबा रहा था. साइंस, कॉमर्स और कला वर्ग में बेटियों ने राज्य में टॉप किया था.
यह भी पढ़े
पूर्व आईपीएस का सनसनीखेज आरोप, सीएम आवास में छिपा है शराब तस्कर हंस लाल!
घर में घुसकर दिनदहाड़े प्रखंड प्रमुख के पति को गोलियों से भूना
PM मोदी ने मुजीबुर रहमान को दिया गांधी शांति सम्मान
IPL 2021 और ऑनलाइन सट्टेबाजी में वृद्धि
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय की हार्ट अटैक से हुई मौत
गोपालगंज की खबरें : कोट नरहवा गांव में युवती की हत्या कर शव फेंक दिया