अंतराष्ट्रीय साइकिल यात्री ने छात्राओं को सबला बनने का दिया संदेश
कल्पना चावला के स्मृति में लगाए पौधे
कल्पना चावला के पिता ने भी मोबाइल पर छात्राओं को किया संबोधित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सारण (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय साइकिल यात्री हीरालाल यादव ने छात्राओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को अबला नहीं सबला बनने का संदेश दिया। उन्होंने एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा, परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव, अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला समेत कई महान विभूतियों की प्रेरक प्रसंग सुनाया। इस दौरान फोन पर स्वयं कल्पना चावल के पिता बनारसी लाल चावला ने भी छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने कल्पना चावला का अखिरी संदेश भी सुनाया जिसे हादसे से थोड़ी देर पहले उन्होंने अपने कॉलेज को भेजा था। विद्यालय के छात्राओं ही नहीं बल्कि भगवानपुर जैसे सुदूर क्षेत्र के लोगो के लिए यह काफी अविस्मरणीय क्षण के रूप यह दिन रहा । विद्यालय के छात्राओं ने श्री यादव के संबोधन से काफी खुश थी जब वे कल्पना चावला के पिता से उनकी जिंदगी की कहानियां सुन रही थीं। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय साइकिल यात्री हीरालाल यादव बेटियों को संदेश देने के लिए 64 साल की उम्र में पूरे भारत में साइकिल यात्रा पर निकलने हैं। यात्रा की शुरुआत उन्होंने नागालैंड से की है। इसी कड़ी में वे सिवान पहुंचे। इस बार के यात्रा का स्लोगन है बी ब्रेभ, बी फाइट- डॉन्ट बी बेचारी। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्राचार्या लाल बाबू कुमार , दीनबंधु सिंह , राजीव ठाकुर , संजय कुमार सिंह समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
दहेज हत्या में मामले में मृतिका के चाचा ने चार लोगो के बिरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी
पानापुर थाना परिसर में मचा अफरातफरी, अभियुक्त को पकडने के लिए पुलिस के जवान लगाई दौड़
दो हजार करोड़ की लागत से नया फ़ॉर लोन पुल का होगा निर्माण
बिहार की बेटियां इंटर की परीक्षा में मारी बाजी, तीनों संकाय में बनी टॉपर