आंदर:शिक्षक दम्पति का पुत्र शिवम राज ने इंटर साइंस में 454 अंक प्राप्त कर बना ब्लॉक टॉपर
चकरी बाजार निवासी शिक्षक दम्पति व शुभचिंतक शिक्षक सुजीत निराला ने दी उज्ज्वल भविष्य की बधाई
इंटर की परीक्षा देने के बाद कोटा में रहकर शिवम कर रहा है NEET की तैयारी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर प्रखण्ड अंतर्गत शहीद राजीव गांधी उच्चविद्यालय सह इंटर कॉलेज पतेजी का छात्र शिवम राज ने साइंस में 454 अंक प्राप्त कर प्रखण्ड टॉपर बना है.विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र खुश है।
चकरी बाजार निवासी शिक्षक दंपति राजेश प्रसाद व कंचन सत्यार्थी ने दो पुत्र व एक पुत्री में सबसे बड़ा शिवम राज साइंस में 454 अंक
लाकर ब्लॉक टॉपर बनने पर शुभकामना देते हुए ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद दिया है.साथ ही शिक्षक सुजीत निराला ने भी शिवम के उज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।मालूम हो कि शिवम के पिता राजेश प्रसाद प्राथमिक विद्यालय बहेलिया व माता कंचन सत्यार्थी मध्यविद्यालय नदियांव में शिक्षक व शिक्षिका है।
बताते चले कि शिवम इंटर की परीक्षा देने के उपरांत राजस्थान के कोटा शहर जाकर NEET की तैयारी कर रहा है।
आभार:सुजीत निराला,शिक्षक
यह भी पढे
aghunathpur:निखतिकलां हाईस्कूल सह इंटरकॉलेज का छात्र अमन कुमार साइंस में 424 अंक लाकर बना ब्लॉक टॉपर
होली में घर पहुंचने से पहले खामोश हो गयी चार जिंदगियां.
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकने को केंद्र सरकार की गाइडलाइन लागू.
बंगाल विस चुनाव के पहले पहले चरण में 80 फीसद मतदान.
घर में ही पत्नी से करवा रहा था वेश्यावृत्ति, मना किया तो प्राइवेट पार्ट में डाली शराब की बोतल