Raghunathpur:मैट्रिक का ब्लॉक टॉपर इंटर साइंस में लाया 421अंक एवं शिक्षक पुत्र को इंटर साइंस में मिला 403 नम्बर
एक राजपुर तो दूसरा लगुसा निवासी,एक राजा सिंह तो दूसरा डीएवी कॉलेज का स्टूडेंट
गणित टीचर R S Roy ने जताई खुशी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी नीरज सहनी ने इंटर साइंस में 421 अंक प्राप्त कर फुले नही समा रहा है.परिवार के लोग भी काफी खुश है.पिता भोला सहनी कहते है कि नीरज को ऊची तालीम दिलवाएंगे।नीरज भी सिविल सर्विस में जाने का इक्क्षा जताया।मालूम हो कि नीरज मैट्रिक परीक्षा में ब्लॉक टॉपर रहा था।वही लगुसा गांव निवासी शिक्षक पुत्र मनीष ने इंटर साइंस में 403 अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है.मनीष शिक्षक शंभु भगत का पुत्र है।
राजपुर निवासी नीरज सहनी डीएवी कॉलेज सीवान का छात्र है तो दूसरा लगुसा गांव निवासी मनीष राजा सिंह कॉलेज का छात्र है।
इन दोनों को गणित का टीचिंग देने वाले संकल्प मैथ कोचिंग सेंटर के संचालक R S राय ने बताया कि मनीष ने गणित मे 96 अंक और नीरज ने 89 अंक लाकर माता पिता,परिवार व ग्रामवासियो सहित कोचिंग का भी मान सम्मान बढ़ाया है।इन दोनों छात्रों की उज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी को खूब मन लगाकर करने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़े
बिहार:होली के दिन सभी कार्यक्रम पर लगी रोक, होलिका दहन व शब ए बारात को लेकर सरकार ने दिखाई सख्ती
Raghunathpur:कडसर मुखिया शारदा देवी ने पंचायत वासियों को दी होली की शुभकामना
आंदर:शिक्षक दम्पति का पुत्र शिवम राज ने इंटर साइंस में 454 अंक प्राप्त कर बना ब्लॉक टॉपर
घर में ही पत्नी से करवा रहा था वेश्यावृत्ति, मना किया तो प्राइवेट पार्ट में डाली शराब की बोतल