भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगाकर कोविंड -19 का टीका लगाया गया
# शिविर में लगभग डेढ़ सौ पुरूष, महिलाओं को दिया गया टीका
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत भवन पर शनिवार को मुखिया श्री राम के नेतृत्व में शिविर लगाकर एक सौ पचास से आधी 60 साल के बुजुर्गों को कोविड -19 का टीका दिया गया। जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम जय श्री देवी, सुगंति
देवी ,गीता देवी, तारा देवी ने बुजुर्गों को टीका लगाने का काम की है।वही पंचायत के दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास कर लोगों को कतार बद्ध कर रही थी। उपस्थित सभी बुजुर्गों लोगो को आधार कार्ड से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया गया। मौके पर आशा कार्यकर्ता रम्भा देवी ,वीणा देवी, कुसुम देवी ,तारा देवी ,अनिता देवी, चंद देवी ,कलावती देवी ,मधु देवी, फूलपत्ती देवी ,नीलम देवी, पिंकी देवी, मुनि देवी सहित पंचायत के सभी आशा उपस्थित थी। मौके पर मुखिया श्री राम ने बताया कि 28 दिनों के बाद इनलोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा। मुखिया ने बताया कि पहली अप्रैल से सभी 40 वर्ष से 59 वर्ष तक के सभी नौजवानों को भी टीका लगाया जायेगा। उक्त शिविर में कामेश्वर राम,मोहम्मद रजक अली आदि उपस्थित थे।