माध्यमिक शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, बिना पैसे के मनाएंगे होली : सुजीत कुमार
# सरकार के ढुलमुल रवैया एवं विभागीय अधिकारियों का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ता
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार)
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरकार के ढुलमुल नीति और विभागीय लापरवाही के कारण हजारों शिक्षकों का वेतन भुगतान समय से नहीं हों सका। सारण में हजारों शिक्षकों का परिवार बिना रंग गुलाल एवं बिना मेवा मिष्ठान के होली जैसा पावन पर्व को मनाएंगे ।हजारों शिक्षकों के परिवार इस महंगाई के दौर में होली जैसे पवित्र पर्व के अवसर पर अपने बच्चों और परिवार के साथ बिना नए नए कपड़े पहने , रंग गुलाल खेले बिना ही मन मसोस कर रह जायेगे। मालूम हो कि सारण जिला में हजारों शिक्षकों का वेतन भुगतान जनवरी माह से ही लंबित है इस महंगाई के दौर में 3 माह से वेतन नहीं मिलना कहीं ना कहीं सरकार की ढुलमुल नीति तथा विभाग की लापरवाही के कारण हजारों शिक्षक के परिवार होली मनाने से वंचित रह जाएंगे ।यह कैसी विडंबना है कि एक तरफ समाज के नवनिर्माण में अहम भूमिका अदा करने वाले शिक्षक समाज को ज्ञान देने वाले शिक्षक आज अपने परिवार के बीच मन मसोसकर रह गए यह काफी चिंतन की बात है अगर ऐसी ही व्यवस्था चलती रही तो कहीं ना कहीं आगे चलकर एक आंदोलन का रूप सरकार के विरुद्ध खड़ा हो सकता है । स्थानीय स्तर पर विभागीय लापरवाही ऐसी है कि हजारों शिक्षकों को वेतन से वंचित कर दिया गया ।एक तरफ जिला कोषागार में सेटिंग जुगाड़ टेक्नोलॉजी के माध्यम से बाद का वेतन विपत्र का भुगतान हो जाना और पूर्व के वेतन विपत्र का भुगतान नहीं होना कहीं न कहीं सोचने पर मजबूर करती है की ऐसी समस्या से निजात कब मिलेगा ।
शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिलने के कारण उनमें काफी रोष है बरमेश्वर सिंह ,रोशन कुमार, दिलीप कुमार ,सत्येंद्र चौधरी, जितेंद्र राम ,आशुतोष मिश्रा ,नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह ,संजीव कुमार इत्यादि शिक्षकों ने विभागीय लापरवाही पर छोंभ व्यप्त की।
यह भी पढ़े
“आपकी सेहत, आपकी थाली” थीम पर रंगोली बना पोषण पर जगाई अलख
भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगाकर कोविंड -19 का टीका लगाया गया
झारखंड में रुपयों की मांग पूरी न कर पाया पिता तो बेटे ने तलवार से गला काटकर की हत्या.