इंटर का रिजल्ट आते इंटर के छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
बिहार विद्यालय शिक्षा समिति , पटना से इंटर का रिजल्ट आते ही प्रखंड क्षेत्र के इंटर के छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।
प्रखंड के विशुनपुरा कोठी के मनोज कु.सिंह का पुत्र नवनीत कुमार ने साइंस में 75.6% अंक प्राप्त कर माँ बाप एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उसका कहना है कि मैं बी फार्मा कर गरीब लोगों की सेवा करूँगा।
वहीं, शाहपुर निवासी धर्मेंद्र साह का पुत्र नीरज कुमार इंटर साइंस में 88.6% अंक प्राप्त कर फुले नही समा रहा है । उसका कहना है कि मैं बी टेक कर देश की तकनीकी सेवा करूँगा।
वहीं, बुचेयाँ मठिया का मुन्ना राय का पुत्र प्रदीप कुमार 82.2% अंक पाकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है । उसका कहना है कि मैं आई एस बनकर भ्र्ष्टाचार को खत्म करूँगा ।
यह भी पढ़े
“आपकी सेहत, आपकी थाली” थीम पर रंगोली बना पोषण पर जगाई अलख
भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगाकर कोविंड -19 का टीका लगाया गया
झारखंड में रुपयों की मांग पूरी न कर पाया पिता तो बेटे ने तलवार से गला काटकर की हत्या.