स्वाति ने इंटर साइंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया क्षेत्र का नाम रोशन
श्रीनारद मीडिया सीवान (बिहार)
इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले के बड़हरिया प्रखंड के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं में ग्रामीण परिवेश एवं सीमित संसाधनों के बीच पढ़ाई करने वाले किसान, मजदूरों व्यापारियों के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर क्षेत्र को गौरवांवित किया है।
बड़हरिया प्रखंड के मननपुरा गांव के निवासी के पिता जटाशंकर बर्णवाल और माता आरती देवी की पुत्री स्वाति कुमारी ने इंटर साइंस में 81.8 प्रतिशत मार्क्स लाकर प्रखंड और अपने परिजनों का नाम रोशन किया। जीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, बड़हरिया और साइंस एकेडमी, सीवान की छात्रा स्वाति कुमारी ने 409 अंकों के साथ इंटर साइंस में 409 अंक लाया है। स्वाति के पिता जटाशंकर बर्णवाल ने बताया कि बचपन से मेधावी रही स्वाति डॉक्टर समाज और देश की सेवा करना चाहती है। उसकी सफलता पर पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम, मुखिया शालदेव साह,सरपंच गणेश शर्मा, पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह आदि खुशी का इजहार किया है।
यह भी पढ़े
“आपकी सेहत, आपकी थाली” थीम पर रंगोली बना पोषण पर जगाई अलख
भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगाकर कोविंड -19 का टीका लगाया गया
झारखंड में रुपयों की मांग पूरी न कर पाया पिता तो बेटे ने तलवार से गला काटकर की हत्या.