कैचप कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त गुरुजनों को विभागीय आदेश का इंतजार
श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार )
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंडाधीन सभी 10 संकुल संसाधन केंद्र द्वारा प्रखंड में पदस्थापित सभी शिक्षक गण कैेचप कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय में बच्चों के बीच इसे अमलीजामा पहनाने को तैयार हो गए है ।इस कोर्स के माध्यम से कोविड-19 के कारण बंद पड़े विद्यालयों में उत्पन्न शैक्षणिक परिस्थितियों एवं चुनौतियों का सामना करने हेतु गुर बताए गए हैं विद्यालयों में बच्चों का पठन-पाठन सहित अन्य सभी शैक्षणिक कार्य बाधित रहा है ।
इस लंबे अंतराल ने इस दौरान सीखने की अपेक्षित अवसरों को खासकर विद्यालय में कम कर दिया है। जिसके कारण बच्चों में लर्निंग गैप बढ़ गया है।सरकार के द्वारा इसे एक हद तक लर्निंग लॉस को कम करने के लिए अनेकों प्रकार से प्रयास किया गया है परंतु शिक्षा विभाग के द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद व्यापक पैमाने पर बच्चों के बीच लर्नीग गैप रह गया है।शिक्षा विभाग के द्वारा व्यापक विचार विमर्श के उपरांत राज्य स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि बच्चों के सीखने सिखाने की प्रक्रिया को गति प्रदान करने एवं अगली कक्षा में वर्ग के सापेक्ष दक्षताओं के प्रति निरंतर तत्परता हो सके, इसके लिए कैचप कोर्स माध्यम अपनाते हुए 60 दिनों में लर्निंग गैप को पूरा कर वर्ग के सापेक्ष दक्षता पूर्ण कर अगली कक्षा का पठन-पाठन प्रारंभ किया जा सकेगा। शैक्षणिक सत्र 2021 के प्रथम 3 महीने में विद्यालयों में चलाए जाने हेतु कैचप कोर्स के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके गुरुजनों को बच्चों के बीच इस चुनौती को अवसर में बदलने हेतु विभागीय आदेश का इंतजार है,।
यह भी पढ़े
शादीशुदा महिला ने ससुराल के 9 लोगों को जहर देकर ननदोई संग भागी
बिहार कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रोजगार पर लिया बड़ा निर्णय, 35 एजेंडों पर लगी मुहर
तीन साल की बच्ची से दो दोस्तों ने किया दुष्कर्म, मां को मासूम ने बताई आपबीती
बिहार पंचायत चुनाव में चिल्लाने पर होगी 3 माह की जेल, जानिए क्या है यह नया आदेश
मुजफ्फरपुर में एक दर्जन से ज्यादा मृत कौवा मिले, बर्ड फ्लू की आशंका
बिहार के रहने वाले थे पहले प्रधानमंत्री, चौंक गए तो जान लीजिए- कब ली थी शपथ और कहां हुआ था जन्म
लव मैरेज का दर्दनाक अंत, पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या
भाभी ने देवर को नपुंसक होने का मारा ताना, देवर ने उठाया खौफनाक कदम
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या.
बिहार के नवादा में चाकू से बड़े भाई की जीभ काट डाली.