सभी चिकित्सक व कर्मी कराएं कोविड-19 की जांच, टीकाकरण भी जरूरी: सिविल सर्जन

सभी चिकित्सक व कर्मी कराएं कोविड-19 की जांच, टीकाकरण भी जरूरी: सिविल सर्जन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• हर परिस्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार
• वैक्सीनेशन, टेस्टिंग व कंटेक्ट ट्रेसिंग पर करें फोकस
• टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करें

श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार):

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सजग व सतर्क है। संक्रमण की रोकथाम के लिए पहल की जा रही है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने सभी चिकित्सकों व कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी कोविड-19 की जांच करा लें। इसके साथ ही सिविल सर्जन ने कहा है कि जो भी स्वास्थ्यकर्मी ने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लिया है वे अपना टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने बताया जिले के सभी चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ, कर्मियों को कोविड-19 का टीकाकरण कराना अनिवार्य है, इसलिए सभी अपनी कोविड-19 की जांच करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग कृत संकल्पित है। इसको लेकर प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कोविड-19 टीकाकरण स्थल पर जिस क्षेत्र से लाभार्थी नहीं आ रहे हैं, या कम संख्या में आ रहे हैं तो उस क्षेत्र की आशा और आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से जागरूक करते हुए टीकाकरण का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक दिन टीकाकरण के लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करने का सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है।

कोरोना के खिलाफ एकमात्र कवच वैक्सीन:
सिविल सर्जन ने कहा कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 4 से 8 सप्ताह के बीच में ली जा सकती है। उन्होंने कहा हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे कोरोना वैक्सीन के लिए अपना पंजीकरण करा लें क्योंकि यह कोरोना के खिलाफ एकमात्र कवच है। कोरोना से लड़ाई में ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। वैक्सीन लगाने के लिए 45 साल से ऊपर के व्यक्ति को डॉक्टर का सर्टिफिकेट लाने की जरूरत नहीं है। 45 से ऊपर उम्र है, तो उसे मिलेगी।

वैक्सीनेशन के बाद भी जारी रखें एहतियात :
सिविल सर्जन ने आमजनों से अपील करते हुए कहा वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड- 19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन जारी रखना जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही कोविड- 19 का दौर खत्म नहीं होगा। इसलिए, एहतियात जारी रखनी चाहिए। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे।

 

यह भी पढ़े

निजी स्कूलों के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

छपरा नगर भूमि स्वामी संगठन द्वारा आयोजित कैन्डिल मार्च में उमड़ा जन सैलाब

Raghunathpur रेफरल अस्पताल में निःशुल्क डिजिटल एक्स-रे सेवा का हुआ शुभारम्भ

बिहार कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रोजगार पर  लिया बड़ा निर्णय, 35 एजेंडों पर लगी मुहर

शादीशुदा महिला ने  ससुराल के 9 लोगों को जहर देकर ननदोई संग भागी

बिहार पंचायत चुनाव में  चिल्लाने पर होगी 3 माह की जेल, जानिए क्‍या है यह नया आदेश 

Leave a Reply

error: Content is protected !!