मोतिहारी सिविल कोर्ट में जिला जज सहित तीन अन्य जज हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
श्री नारद मीडिया , प्रतीक कुमार सिंह, मोतीहारी, बिहार
मोतिहारी होली के कई दिनों के छुट्टियों के बाद पहले दिन आज सिविल कोर्ट मोतिहारी खुला, जैसे से ही कई न्यायिक सेवा के अधिकारियों के करोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली वैसे ही कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यहां आनन-फानन में बैठक करके सभी को इस कोरॉना महामारी से बचाव को देखते हुए अगले आदेश आने तक तत्काल काम बंद करने को कहा।
आपको बता दें कि मोतिहारी सिविल कोर्ट में कई जज हुए हैं कॉरोना पॉजिटिव जिसको देखते हुए आनन फानन में सिविल कोर्ट को किया गया सेनेटाइज्ड और आम आदमी के लिए सिविल कोर्ट का फाटक बंद कर दिया गया है।
जिला विधिज्ञ संघ के सचिव द्वारा ध्वनिविस्तारक यंत्र से उद्घोषणा कर अधिवक्ताओं को तत्काल काम बंद करने की सलाह दी गई। और बताया कि कोर्ट के कार्यों के लिए आ सकती है नया गाइडलाइंस
आपको बताते चलें कि जिले में बुधवार को पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8296 हो गया है। जिसमें 8237 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। फिलहाल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 22 बताई जा रही है। जिसमें 18 को होम आइसोलेट व चार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के दो न्यायिक सेवा के अधिकारी, उनकी पत्नी व बेटी तथा पीपराकोठी का एक व्यक्ति शामिल है। जिले में बुधवार को 1589 संदिग्धों की कोरोना जांच की गई। जबकि अभीतक 1096135 की जांच की जा चुकी है।