न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए सदर अस्पताल में बनाया गया अलग काउंटर
• सिविल सर्जन ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
• अब कोविड-19 टीकाकरण के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार
• 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। आम नागरिकों के साथ सरकारी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को भी कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। इसी कड़ी में न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सदर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद कुमार के निर्देश पर अब कोविड-19 टीकाकरण के लिए न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए अलग काउंटर का निर्माण भी किया गया है। ताकि न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों को आसानी से टीकाकरण किया जा सके। अब उन्हें अपना टीकाकरण के लिए लंबे समय तक इंतजार करना नहीं पडेगा। इसी कड़ी में 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। टीकाकरण के लिए काफी संख्या में लाभार्थी केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीकाकरण कराया तथा समाज को सुरक्षित रखने के लिए अन्य लोगों से भी इस अभियान में अपना योगदान देने की अपील की।
लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रयासरत:
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आमजनों की सुविधा को देखते हुए टीकाकरण केंद्रों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। सिविल सर्जन ने बताया फिलहाल जिले में 77 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है और आगे भविष्य में आवश्यकता अनुसार टीकाकरण केंद्रों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। ताकि आमजनों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
टीकाकरण केंद्रों पर बैठने की कुर्सी तथा पीने की पानी की व्यवस्था:
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कहा सभी टीकाकरण केंद्रों को आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
कोविड-19 रूप नियमों का पालन करने के लिए किया जा रहा है जागरूक:
वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लाभार्थियों को वैक्सीन देने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कोविड-19 रूप नियमों का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि टीकाकरण के बाद भी शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग और नियमित रूप से हाथों की सफाई करना अनिवार्य है। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी जा रही है कि कोविड-19 टीकाकरण दो डोज में पूरा किया जाएगा. इसलिए प्रत्येक लाभार्थियों को दोनों डोज का टीका लेना जरूरी है।
यह भी पढ़े
बाथरूम में कपड़े धो रही थी भाभी, युवक ने किया कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान
गश्ती गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी
किशोरी के साथ दुष्कर्म का लिया शर्मनाक बदला