Raghunathpur: नए राशन कार्ड बनवाने, पुराने राशन कार्ड में संशोधन व नए सदस्यों को जोड़ने के लिए 5 अप्रैल तक जमा होगा आवेदन
रघुनाथपुर प्रखण्ड में दो हजार नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे:एमओ रवि कुमार
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी सीवान ने राशन कार्ड में नए राशन कार्ड बनवाने, पुराने राशन कार्ड में संशोधन तथा नए सदस्यों को जोड़ने के लिए तिथि का निर्धारण किया है जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा 5 अप्रैल तक आवेदन प्राप्ति की तिथि तथा नए राशन कार्ड वितरण करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। नए राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति, सभी सदस्यों का ज्वाइंट फोटो व घर के मुखिया का बैंक पासबुक की छायाप्रति आवेदन के साथ 5 अप्रैल तक जमा करना होगा। साथ ही जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार नए राशन कार्ड निर्गत करने के क्रम में दिव्यांग, किन्नर, सेक्स वर्कर तथा असहाय लोगों को अचूक रूप से राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के मानकों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर लाभ देना है।
इस सन्दर्भ में प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि नए राशन कार्ड बनाने के आवेदक अपना फॉर्म अच्छी तरह से भरकर परिवार के सभी सदस्यों का आधारकार्ड की छायाप्रति, सभी सदस्यों का ज्वाइंट फोटो व परिवार के मुखिया का बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न कर प्रखण्ड के आरटीपीएस काउंटर पर जमा किया जा सकता है.श्री कुमार ने बताया कि प्रखण्ड में कुल दो हजार नए राशनकार्ड बनाए जाएंगे.जो प्रति पंचायत करीब 125 की संख्या होगी।
यह भी पढ़े
बाथरूम में कपड़े धो रही थी भाभी, युवक ने किया कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान
गश्ती गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी
किशोरी के साथ दुष्कर्म का लिया शर्मनाक बदला