Raghunathpur: श्री चक्रपाण बाबा के नवनिर्मित मंदिर का पूजन/यज्ञ कार्यक्रम 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव अंतर्गत श्री चक्रपाण बाबा के नव निर्मित मंदिर का पुजन दिनांक 1 अप्रैल गुरुवार से शुरू हो कर 3 अप्रैल शनिवार तक चलेगा। 18 सितम्बर 2020 से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ था जो कि बाबा के कृपा से कभी बन्द नही हुआ और लगातार मंदिर निर्माण कार्य होते रहा। जिसका नतीजा आज हमारे सामने भव्य मंदिर बन कर तैयार हो चुका। इस यज्ञ मे मुख्य यजमान जय कुमार मिश्रा जी, अचार्य श्री हरेराम पाठक जी, संयोजक सुधीर कुमार मिश्रा, बब्लु मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, कृष्णा कुमार मिश्रा, गौरव मिश्रा व सुल्तानपुर की सभी ग्रामिण जनता जनार्दन है। तो वही 3 अप्रैल को यज्ञ का समापन होना है जिसमे रात्री पहर डब्लु व्यास एवम राधेश्याम पाठक का दुगोला प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। साथ मे विशाल जन भंडारा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें सुल्तानपुर वासियों ने क्षेत्र सहित प्रखण्ड वासियों से विनम्र निवेदन किया है कि उक्त समय पर बाबा के दरबार मे हजारो हजार की संख्या मे उपस्थित हो कर प्रसाद ग्रहण करे।
यह भी पढ़े
प्रसिद्ध गायिका व जिला आइकॉन पल्लवी जोशी ने किया लोगों से बढ़-चढ़ कर टीका लगाने की अपील
मारुति वैन ने साइकिल सवार को मारा धक्का, गंभीर रूप से घायल पीएमसीएच पटना रेफर
बीडीओ अशोक कुमार की मेहनत ला रही है रंग, 8 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 1143 का हुआ वैक्सीनेशन
तनुजा कुमारी जिसने इंटर कामर्स की परीक्षा में जिले में पंचम स्थान रही
किशोरी के साथ दुष्कर्म का लिया शर्मनाक बदला