नौ दिवसीय मारुति नंदन महा यज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के तरवार पंचायत स्थित मुरा देवी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ व शिव पुराण सह भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर शुक्रवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।गाजे बाजे हाथी घोड़ा के साथ धार्मिक परिधान में सुशोभित होकर सैकड़ो महिला पुरुष माथे पर कलश ,हाथो में पताखा लिए मन्दिर परिसर से चलकर रशूलपुर बाजार,बैधनाथ पुर तरवार होते हुए पुरवारी पोखरा तट पहुँचे।सभी जय माता दी,जय माता दी,जय शिव जय हनुमान,अधर्म का नाश हो धर्म का बिजय हो,प्राणियों में सद्भावना हो,संसार का कल्याण हो,का जय जय कार कर रहे थे।आचार्य उमाकांत मिश्रा ने बैदिकमंत्र उच्चारण कर जलभरी कराई।इसके पश्चात पंचमुखी हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा हुई।इस दौरान पूजा अर्चना के दौरान मंत्र उच्चारण से पूरा माहौल भक्ति मय बना हुआ था।आयोजक मण्डल ने बताया कि यज्ञ समाप्ति के बाद दो गोला कृतन व जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।यज्ञ को लेकर मन्दिर परिसर में मेला लगा हुआ है।इस दौरान मुख्यरूप से राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बिंदेश्वरी राय,सुदर्शन ठाकुर,अवधेश ठाकुर,बच्चा पाण्डेय,शुभनायक दुबे,मुकेश यादव,प्रमुख विश्वामित्र शर्मा प्रेम सिंह,अनिल यादव,समेत सैकड़ो महिला पुरूष शामिल थे।
यह भी पढ़े
सेक्स की भूख बढ़ाने के लिए अरब के राजकुमार कर रहे सोन चिरैया का शिकार, पैसा कमा रहे है इमरान
प्रेमिका को घर से भगाकर ले जा रहा था प्रेमी और रास्ते में दबंगों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया
दोस्त की गर्लफ्रैंड को शराब पिलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार