इंटर (काॅमर्स) परीक्षाा में बेहतर रिजल्ट लाने वाली छात्रा को शिक्षकों व बुद्धिजीवी लोगों ने सम्मानित किया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार):
अमनौर।इंटर (काॅमर्स) परीक्षाा में बेहतर रिजल्ट लाने वाली छात्रा को शिक्षकों व बुद्धिजीवी लोगों ने सम्मानित किया. मालूम हो कि प्रखंड के अमनौर हरनारायण गांव निवासी स्व. विजय प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी जो एमभीआरडी काॅलेज,अमनौर की छात्रा है. जो इंटर(काॅमर्स) की परीक्षा में 373 अंक के साथ
74.6% रिजल्ट प्राप्त कर विधालय सहित परिवार का नाम रौशन किया है. शिक्षक कुंदन तिवारी, नवीन पुरी, विनोद कुमार, कुलदीप महासेठ, आचार्य सर्व विजय आदि लोगों ने छात्रा खुशी को पुस्तक, कलम,डायरी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान शिक्षकों ने खुशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खुशी मेधावी छात्राओं में से एक है वे और उच्च शिक्षा ग्रहण कर परिवार व गांव का नाम रौशन करे. खुशी ने इसका श्रेय शिक्षक कुंदन तिवारी व अपनी माता पूर्णिमा देवी व बड़ी बहन पायल को दिया. पढ़ाई का अच्छा माहौल मिले तो लड़कियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है.
यह भी पढ़े
सेक्स की भूख बढ़ाने के लिए अरब के राजकुमार कर रहे सोन चिरैया का शिकार, पैसा कमा रहे है इमरान
प्रेमिका को घर से भगाकर ले जा रहा था प्रेमी और रास्ते में दबंगों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया
दोस्त की गर्लफ्रैंड को शराब पिलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार