भगवानपुर हाट की खबरें : टीकाकरण में भगवानपुर लक्ष्य के करीब
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कोविड 19 टीकाकरण में भगवानपुर प्रशासन का सतत प्रयास कारगर साबित कर लक्ष्य के करीब पहुंच गया है ।यह जानकारी बी डी ओ डॉ अभय कुमार
ने शनिवार को दी । उन्होंने बताया कि 20 मार्च से 31 मार्च तक लक्ष्य के विपरित 92प्रतिशत
से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप
स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहा टीकाकरण में 20 मार्च से 2 अप्रैल तक 6 , 677 लोगो को टीका लगाया जा चुका है । जबकि लक्ष्य 7200 का था । बी डी ओ ने बताया कि 20 मार्च से 31
मार्च तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4, 408 तथा 45 से 59 वर्ष के 497 लोगो को टीका लगाया
जा चुका है । वहीं 1 अप्रैल को 60 वर्ष से अधिक उम्र के 861 लोगो को तथा 45 से 59 उम्र
के 141 लोगो को , 2 अप्रैल को 60 से अधिक उम्र के 239 लोगो को तथा 45 से 59 उम्र के
331 लोगो को टीका लगाया जा चुका है । उन्होंने बताया टीकाकरण कार्य में तेजी आई है ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबन्धक गुलाब रब्बानी भी उपस्थित थे ।
सीओ ने थाना परिसर में जनता दरबार लगा भूमि विवाद मामले की सुनवाई की
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना परिसर में शनिवार को सीओ युगेश दास ने जनता दरबार लगा कर भूमि विवाद के मामले को सुना तथा उसका निष्पादन किया । सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद मामले के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है । सीओ द्वारा आठ मामले को सुना गया जिसमें राजेश्वर सिंह बनाम घरभरन मांझी का मामला पहले से न्यायालय में होने के कारण इसे समाप्त कर दिया गया । भगवानपुर के दिनेश कुमार राय वो.बनाम भुनेश्वर साह के मामले को कर्मचारी को स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए समाप्त किया गया ।मछगरा के छठी लाल शर्मा बनम मंझारो देवी पति राजदेव शर्मा के मामले में मूल कागजात प्रस्तुत करने का निर्दर्श दिया गया । रामपुर दर्जी टोला के मुस्तकीम आलम बनाम मकशुद आलम की सुनवाई हुई । इमामुदिन मियां पनियाडीह बनाम मैनादेवी पति जलेश्वर सिंह के मामलों को अगले तिथि को सुनवाई का निर्देश दिया गया ।
रास्ते के विबाद को लेकर मारपीट में तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शुक्रवार के शाम रास्ते पर चलने को लेकर हुई दो पक्षों के विबाद में दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जिसमें नरेश राम,लालसा देवी व रानी कुमारी शामिल है।मारपीट के मामले में लालसा देवी ने पुलिस को आवेदन देकर दिनेश मांझी, विमला देवी, गुड़िया देवी, वेवी कुमारी व सुरस्वती कुमारी पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
बिहार में 12 अप्रैल तक स्कूल बंद, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया निर्णय
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर ही कार्बन उत्सर्जन में आ सकती है कमी.
कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं,कैसे?
पटना के एक अपार्टमेंट से मिले 13 कोरोना संक्रमित, बिहटा में एक की मौत
यह भी पढ़े
बिहार में 12 अप्रैल तक स्कूल बंद, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया निर्णय
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर ही कार्बन उत्सर्जन में आ सकती है कमी.
कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं,कैसे?
पटना के एक अपार्टमेंट से मिले 13 कोरोना संक्रमित, बिहटा में एक की मौत