इंसानियत की खिदमत से बड़ा कोई धर्म नहीं-पवन कौर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
जिओ फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के तहत पटना के बापू सभागार ज्ञान भवन एवं गांधी मैदान के किनारे असहाय जरूरतमंदों और बेघर हुए लोगों के लिए सक्रिय सदस्यों ने सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनरेगा पदाधिकारी पवन कौर ने कहा की निर्धनता से मनुष्य में लज्जा आती है और लज्जा से आदमी तेजहीन हो जाता है । निस्तेज मनुष्य का समाज तिरस्कार करता है। तिरष्कृत मनुष्य में वैराग्य भाव उत्पन्न हो जाते हैं और तब मनुष्य को शोक होने लगता है। जब मनुष्य शोकातुर होता है तो उसकी बुद्धि क्षीण होने लगती है और बुद्धिहीन मनुष्य का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। वासवदत्ता, मृच्छकटिकम में इसलिए मनुष्य का सबसे बड़ा कर्म सेवा ही है। गरीब हो या धनवान एक दूसरे का काम आना ही जीवन है। वहीं कार्यक्रम के संचालक सन ऑफ गोस्वामी सह युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि मनुष्य को सेवा के साथ कृतज्ञ होना जरूरी है। तभी आप समाज को समर्पित भाव से सेवा कर सकते हैं। इस तरह की सेवा से सैकड़ों लोगों की दुआएं मिलती हैं। दुआओं से बढ़कर कोई चीज नहीं है। इस मौके पर मानवाधिकार के पदाधिकारी सुनील यादव, पंचम कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मधुबनी में पांच लोगों की दुखद हत्या के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएँगे- सुशील कुमार मोदी
सांसद ने शक्ति केंद्रों पर झंडातोलन कर वरिष्ठ नेताओ को सम्मानित किया
भगवानपुर हाट में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दो दुकानों को सीओ ने किया सील