वुडवाईन परिप्रेट्री स्कूल के छह बच्चों ने सैनिक स्कूल में सफलता पायी.
श्रीनारद मीडिया, मनोज कुमार तिवारी,छपरा,सारण,बिहार
# आनंद कुमार ने सैनिक स्कूल गोपालगंज में प्रथम स्थान पाया
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 में वुडबाईन प्रिपरेट्री स्कूल छपरा के छह छात्रों ने सफलता प्राप्त की हैं।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में छपरा शहर में स्थित वुडबाईन प्रिपरेट्री स्कूल के 6 छात्र क्रमशः रूद्र प्रताप वर्ग नवम क्रमांक
5512017029, चंद्रपुर, वर्ग छह में प्रिंस कुमार क्रमांक 5512010039 चंद्रपुर,आनंद कुमार सिंह क्रमांक 5512010198 गोपालगंज, अभिनव कुमार सिंह क्रमांक 5402010064 गोलपरा, श्रुति राज क्रमांक 5512010038 गोपालगंज एवं अन्वी गुप्ता क्रमांक 5512010237 गोपालगंज आदि में सफलता प्राप्त किया है। बताते चलें कि इस प्रवेश परीक्षा में आनंद कुमार सिंह सैनिक स्कूल परीक्षा प्रतियोगिता (गोपालगंज, बिहार ) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कोविड-19 महामारी के बावजूद विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन जारी रखा जिसके फलस्वरुप यह परिणाम देखने को मिला है । यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रबंधक निदेशक विनीत कुमार एवं निर्देशक हरेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान अभिभावकों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। प्राप्त सूचना के अनुसार यह स्कूल विद्यार्थियों को उनकी क्षमता के अनुरूप खेल – खेल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बड़ी सहजता से करवाता है । उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए कम प्रश्नों का पेपर तैयार करके उनके बीच प्रतियोगिता कराया जाता है और जो सफल छात्र हैं उन्हें पारितोषिक किया जाता है। जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की होड़ आ जाती है और इस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निष्ठा से तैयार हो जाते हैं।
संस्था के प्रबंध निदेशक विनीत कुमार स्वंय बच्चों के बीच जाकर उनके साथ मित्रवत रूबरू होते हैं एवं उन्हें निर्देशित करते हैं कि वे अपनी पढ़ाई कैसे करें।संस्था के निदेशक हरेन्द्र कुमार राय ने बताया कि हमारी पूरी टीम इस महामारी में भी ऑनलाइन मिटिंग से जुड़कर छात्रों को पढ़ाने का कार्य जारी रखा क्योंकि हमारी संस्था दिखावा में विश्वास नहीं करता बल्कि ईमानदारी पूर्वक काम में विश्वास करता है। प्राचार्य अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान किसी भी विद्यार्थी से ट्यूशन फीस नहीं लिया गया। हमारी संस्था की पहली प्राथमिकता छात्रों को अध्ययन कराना है ।अंत में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़े…
- देश में केवल बिहार बोर्ड करता है टॉपर्स का दोबारा जाँच, क्या है कारण?
- जमुई के सिमुलतला स्कूल को यूं ही नहीं कहा जाता, मेधावियों का परिसर.
- डिजिटल दुनिया में क्या हमारा डाटा सुरक्षित है?
- आप क्यों नहीं लगवा रहे कोरोना का टीका?
- झारखण्ड के पलामू में प्रेमी संग गई महिला को पकड़कर कराया मुंडन, चेहरे पर कालिख पोत गांव में घुमाया.
- बिहार में शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश के खिलाफ कोचिंग छात्रों ने काटा बवाल.