प्रखण्ड प्रशासन की कुव्यवस्था के चलते राशनकार्ड बनवाने वाले आवेदकों की जुटी भारी भीड़,कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

प्रखण्ड प्रशासन की कुव्यवस्था के चलते राशनकार्ड बनवाने वाले आवेदकों की जुटी भारी भीड़,कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दस लोग बिना मास्क के एक दुकान में रहने से दुकान हो गया था सील.ब्लॉक पर लगी सैकड़ो की भीड़,कब होगा ब्लॉक सील

गुपचुप तरीके से चुनिंदे पंचायत के सेटिंग वाले मुखियाओं के खास वोटरों का राशनकार्ड बनवाने के फिराक में था प्रशासन.वायरल चिट्ठी ने बिगाड़ा खेल

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर नया राशनकार्ड बनवाने हेतु सैकड़ो आवेदकों की भारी भीड़ आधी रात से ही जुटना शुरू हो गया.काउंटर खुलने के समय तक भीड़ बेकाबू हो गई थी.आवेदकों में औसतन महिलाएं व वृद्ध दिख रहे थे।भीड़ को नियंत्रित करने,फॉर्म जमा करने व Covid-19 के गाइडलाइंस का पालन नही कराने में प्रखण्ड प्रशासन की कुव्यवस्था को उजागर करता है।प्रखण्ड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर Covid-19 गाइडलाइंस की खूब धज्जियां उड़ी।

मालूम हो कि रविवार को एक दुकान में दस बिना मास्क लगाए ग्राहक पाए जाने पर उस दुकान को रघुनाथपुर प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था.अब सवाल ये उठता है कि राशनकार्ड का आवेदन जमा कराने के लिए दर्जनों साधन होने के बावजूद ब्लॉक पर भीड़ कराने पर ब्लॉक को भी सील होना चाहिए ऐसी मांग लोग कर रहे थे।बताते चले कि प्रशासन अगर चाहता कि भीड़ न हो तो प्रत्येक पंचायतों में विकास मित्र,किसान सलाहकार, आवास सहायक,पीआरएस,पंचायत सचिव,टोला सेवक,पीडीएस दुकानदार,आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका,आशा कार्यकर्ता, ममता,जीविका दीदी सहित अन्य कई माध्यमो से आवेदन ले सकता था प्रशासन.विदित हो कि इन सभी माध्यमो का इस्तेमाल देशव्यापी लॉकडाउन के समय मे किया जा चुका है।


27 मार्च 2021 को पत्रांक संख्या 287 जारी होने के बावजूद किस परिस्थिति में सार्वजनिक नही किया गया.इस सन्दर्भ में विश्वसनीय सूत्र बताते है कि रघुनाथपुर प्रखण्ड में कुल दो हजार राशनकार्ड बनाए जाने है.जिसे गुपचुप तरीके से कुछ वर्तमान मुखियाओं को चुनाव जिताने के लिए खास वोटरों के राशनकार्ड बनवाने हेतु चिट्ठी को दबाया गया था.लेकिन चिट्ठी के वायरल होते ही सारा खेल बिगड़ गया.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!