तत्काल चार मांगे माने प्रशासन.नही तो आमरण अनशन की अनुमति मांगी समाजिक कार्यकर्ता उमेश पासवान ने
राशनकार्ड बनाने में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ बिगुल फूंका जन अधिकार रक्षक दस्ता के अध्यक्ष ने
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
राशन कार्ड के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल को और बढ़ाने की मांग,आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को मिले कम्प्यूटराइज रिसीविंग,प्रखण्ड मुख्यालय के बजाय पंचायतो में हो फॉर्म जमा व पुराने राशनकार्ड में छूटे सदस्यों का नाम जोड़ने का फॉर्म भी जमा करने जैसे जनहित से जुड़ी चार मांगो को तत्काल मांगे जाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है सामाजिक कार्यकर्ता व जिलापार्षद प्रत्याशी उमेश पासवान ने।नही तो आमरण अनशन करने की लिखित अनुमति मांग कर रघुनाथपुर प्रशासन को सकते में डाल दिया है।
सभी चारो मांगो से जनता को होने वाले लाभ के विषय मे बताते हुए श्री पासवान कहते है कि श्रीनारद मीडिया के माध्यम से लोगो को ज्ञात हुआ कि नए राशनकार्ड बनाने के लिए ब्लॉक पर फॉर्म जमा होगा.मात्र दो दिन (कार्यदिवस) शनिवार व आज सोमवार में पूरे प्रखण्ड की हजारों जनता का आवेदन कैसे जमा हो सकता है इसलिए फॉर्म जमा करने का डेट बढ़ाया जाए।आरटीपीएस काउंटर पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सादे कागज पर रिसीविंग दिया जा रहा है जिसे कल नाली में फेंक दिया जाएगा.अतएव जमा की रिसीविंग कम्प्यूराइज मिले, प्रखण्ड मुख्यालय से करीब 10 से 12 किलोमीटर की दूरी से पैदल रात में चलकर आई महिलाओं की असुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पंचायतों में फॉर्म जमा करने का निर्देश जारी हो और राशनकार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने वाला भी फॉर्म जमा करने की अनुमति दिया जाय।
राशनकार्ड बनाने में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ जन अधिकार रक्षक दस्ता के संस्थापक अध्यक्ष उमेश पासवान ने बिगुल फूंक दिया है.मालूम हो कि ये वही उमेश पासवान है जो अग्निशमन गाड़ी को रघुनाथपुर में मंगवाए थे।जनसरोकार के दर्जनों मुद्दों के पक्ष में आंदोलन करते रहे है।अब देखना दिलचस्प होगा कि उमेश पासवान की मांगो को प्रशासन कितनी गम्भीरता से लेता है या अनशन करने की अनुमति देकर जनता के बीच लोकप्रिय बनाकर पिछले चुनाव में रहे दूसरे स्थान से पहले स्थान पर लाने में भूमिका निभाता है।