सीवान में मजदूर की बेटी पुष्‍पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी 

सीवान में मजदूर की बेटी पुष्‍पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सैयद अंसारी व नीलु कुमारी दूसरे, अमन कुमार तीसरे, खुशबु कुमारी चौथे तथा धनजी पांचवा स्‍थान प्राप्‍त किया

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का रिज्‍लट सोमवार को जारी कर दिया। सीवान जिले के बच्‍चों ने बेहतर अंक लाकर अपना और अपने माता पिता के नाम के साथ विद्यालय का नाम रौशन किया है।

सीवान जिला मुख्‍यालय स्थित राजवंशी देवी बालिका उच्‍च विद्यालय की छात्रा पुष्‍पांजलि कुमारी ने 480/96प्रतिशत  अंक प्राप्‍त कर जिले की  टॉपर बन गयी है । पुष्‍पांजलि पचरूखी प्रखंड के उखई पूरब पटी निवासी पुण्‍यदेव प्रसाद की पुत्री जो सूरत में मजदूरी करते है जबकि मां उषा देवी गृहणि है। जिले में टॉपर बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। राजबंशी देवी बालिका उच्‍च विद्यालय के प्रधानाचार्य रेणु तिवारी ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए पुष्‍पांजलि की उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना किया है।

 

जिले में द्वितीय स्‍थान पर महाराजगंज प्रखंड के उमाशंकर प्रसाद उच्‍च विद्यालय की छात्रा नीलु कुमारी ने 475/95प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरे नंबर पर हैैै ।

नीलु महाराजगंज निवासी अजीत प्रसाद की पुत्री है। परिवार सहित विद्यालय में खुशी की माहौल है। विद्यालय के शिक्षक संजीत किशोर द्विवेदी ने उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना किया है।

वहीं   नौतन प्रखंड के दामोदर उच्‍च विद्यालय नारायणपुर के छात्र सैयद अंसारी ने  475/95प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरे स्‍थान पर है। सैयद अंसारी नारायणपुर निवासी खुर्शीद अंसारी व अकबरी खातुन का पुत्र है। इसके जिले में दूसरा स्‍थान तथा इसी विद्यालय  के अमन कुमार ने 470 /94 प्रतिशत  लाकर जिले में  तीसरा स्‍थान हासिल कियाा है। इससे विद्यालय सहित  इनके परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय के शिक्षक राजू कुमार तिवारी ने उसकी उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना किया है।

 

जिले में चौथे स्‍थान पर सिसवन प्रखंड के रामजी रामसुंदरी उच्‍च विद्यालय रामनगर सुवही की छात्रा खुशबु कुमारी ने  478 /  93.3 प्रतिशत  अंक  प्राप्‍त कर जिले की चौथे नंबर की टॉपर बन गयी है। सरौत निवासी  पिता-डा0 कमलेश कुमार सिंह ,माता-अनिता देवी की पुत्री  है।   पिता DAV कालेज शिक्षक है तथा माता नियोजित प्रा० वि० पट्टीटोला सिसवन में शिक्षिका हें।

दरौली प्रखंड के  ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया के छात्र धनजी कुमार दूबे ने  466 / 93.2  प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर पांचवा स्‍थान

प्राप्‍त किया है।  बभनौली गांव निवासी अशोक दुबे का पुत्र धनजी कुमार  दुबे है। धनजी आईएएस बनकर देश का सेवा करता चाहता है। धनजी ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, अपने दादा श्री शंभू नाथ द्विवेदी विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी एवं अपने ट्यूटर पवन दूबे को दिया।धनजी ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने समय-समय पर मार्गदर्शन करते हुए हमारा हौसला बढाया।

यह भी पढ़े

सीवान स्थित दून प्रेप. स्कूल के पांच छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मेघा सूची में स्थान पाए.

वुडवाईन परिप्रेट्री स्कूल के छह बच्चों ने सैनिक स्कूल में सफलता पायी.

देश में केवल बिहार बोर्ड करता है टॉपर्स का दोबारा जाँच, क्या है कारण?

Leave a Reply

error: Content is protected !!