श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति अपने खर्च पर पांच गरीब लोगों को कराएगी वैष्णो देवी का दर्शन
श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के रेनुआ गांव में श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति की बैठक संरक्षक विकास कुमार सिंह जिशु की अध्यक्षता में हुई। इसमें माता रानी के दर्शन के लिए होेने वाली यात्रा पर चर्चा की गई। इस साल 10 सितम्बर से यात्रा शुरु करने पर सहमति बनाई गई। बैठक में संरक्षक जिशु बाबू ने यह सुझाव दिया कि यात्रा में प्रत्येक साल पांच गरीब को शामिल कराया जाएगा। साथ ही एक पत्रकार को भी यात्रा में शामिल कराया जाए। इनका यात्रा खर्च पूरी तरह से समिति वहन करेगी। इस सुझाव को बैठक में सर्व सहमति से मान लिया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि वैसे गरीब जो माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए इच्छुक है और वे आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर है। वैसे पांच गरीबों को यात्रा किराया, खाने, ठहरने व पूजा के लिए प्रसाद की जिम्मेवारी समिति वहन करेगी। साथ ही एक पत्रकार को भी समिति अपने खर्च पर यात्रा कराएगी। हालांकि जो पत्रकार माता रानी का दर्शन पहले कर चुके है, वे इस मापदंड में शामिल नहीं होंगे। एक साल में एक से ज्यादा पत्रकार के नाम आने पर नाम का लॉटरी से चयन किया जाएगा। पांच से ज्यादा गरीब के नाम की सूची आने पर पांच के बाद आने वाले नाम को अगले साल की यात्रा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। कई ऐसे गरीब है, जो माता रानी के दर्शन करना चाहते है, लेेकिन वे आर्थिक अभाव में दर्शन नहीं कर पाते है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए इस तरह का निर्णय लिया गया है। बैठक में समिति के संयोजक सह सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षण अरविंद कुमार पांडेय, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, डॉ. जेपी यादव, प्रशांत अस्थाना, अभिषेक सोलंकी, अभिषेक आर्यन, अनुप कुमार, मुन्ना साह, मुन्ना कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, रंजीत पांडेय, दिलीप सिंह, शैलेश सिंह, राजू सिंह आदि मौजूद थे। बताते चले कि यह समिति वर्ष 2014 से श्रीमाता वैष्णो देवी का दर्शन कराने के लिए यात्रा कराती है।
यह भी पढ़े
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.
श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.
सिसवन में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में 4 दुकानें हुई सील.