सुघरी में लगी आग एक घर दो मवेशी झुलसे जला पचास हजार से अधिक की संपति हुआ राख
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के सुघरी पूरब टोला में सोमवार को अचानक आग लगने से एक फुस घर जल कर राख हो गया तथा दो मवेशी झुलस गया । जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर नियंत्रण पाने का उपाय करते आग अपना विनाशकारी तांडव करते हुए विधवा महिला का आशियाना के साथ साथ एक भैंस तथा एक गाय को झुलसा दिया । घर रखे सभी समान जला कर राख कर दिया ।स्थानीय लोगों के भारी मशक्त से आग पर काबू पाया जा सका ।सूचना पाते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया तब आग पर काबू पाया जा सका । आग लगने का कारण ऐसा मना जाता है कि बुझाए गए चूल्हा से निकली चिंगारी ने पूरे घर को जला कर राख कर दिया । अग्नि प्रभावित महिला स्व राजनाथ सिंह की पत्नी लक्ष्मी कुंवर बताई जाती है । आग लगने से घर के बाहर रखे गए दो बेड़ी भी जल गया । ग्रामीण राज किशोर प्रसाद , अरुण सिंह सहित अन्य लोग प्रभावित परिवार के यहां पहुंच तत्काल उसे राहत
पहुंचने का काम किया । सी ओ युगेश दास ने बताया कि हलका कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है । जांच प्रतिवेदन मिलने पर उचित करवाई की जाएगी
यह भी पढ़े
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति अपने खर्च पर पांच गरीब लोगों को कराएगी वैष्णो देवी का दर्शन
बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.
श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.
सिसवन में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में 4 दुकानें हुई सील.