सड़को पर थर्मो स्कैनर से करोना जांच का चला सघन अभियान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एन एच 331 तथा स्टेट हाईवे 73
पर सोमवार को प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर यात्री वाहनों में सवार यात्रियों को नीचे उतार
स्वास्थ्य कर्मियों विनय पांडेय के सहयोग से थर्मो स्कैनर मशीन से एक एक कर जांच किया गया । एन एच पर
प्रखंड कार्यालय के समीप सी ओ युगेश दास , बी ए ओ विनय कुमार , प्रखंड समन्वयक खुर्शीद
आलम , प्रखंड कार्यालय सहायक अरविंद कुमार , ए एस आई सी पी पासवान दलबल के साथ
सघन अभियान चलाया । सी ओ ने बताया कि एक भी यात्री का बिना जांच वाहन आगे के लिए
प्रस्थान नहीं करेगा । उन्होंने बताया बिना मास्क के लोगो से जूर्मना वसूलने का भी अभियान जारी है । प्रशासन के इस अभियान से लोगो में काफी सजगता बढ़ी है । जुर्माना देने के भय से
लोग मास्क जरूरी मान लिया है । प्रखंड कार्यालय परिसर , थाना , अस्पताल तथा बाजार में
कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाना शुरू हो
गया है ।
यह भी पढ़े
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति अपने खर्च पर पांच गरीब लोगों को कराएगी वैष्णो देवी का दर्शन
बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.
श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.