मुस्लिम बच्चियों ने भी दिखाया अपने इल्म का जलवा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया के ओमेगा स्टडी सेंटर मीरगंज रोड,बड़हरिया की मुस्लिम छात्राओं ने मैट्रिक इम्तिहान में बेहतर प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें भी अवसर की तलाश है। जब उन्हें दुनिया और समाज मौका देगा,वे भी अपने इल्म का जौहर दिखाने में किसी से पीछे नहीं रहेंगी। बहरहाल ओमेगा स्टडी सेंटर की छात्राओं ने अपने उम्दा प्रदर्शन से इलाके और अपने परिजनों का माथा ऊपर
किया है। बड़हरिया प्रखंड के माधोपुर के मो आलम की बेटी रुखसार परवीन ने मैट्रिक परीक्षा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 438 अंक हासिल किया है। जिससे उसके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं प्रखंड के छक्का टोला के जुल्फिकार अहमद की बिटिया तहरीम फातिमा फातिमा ने 430 नंबर लाकर अपने मां-बाप दामन खुशियों से भर दिया है। जबकि कालू छपरा के पान मोहम्मद की बेटी लाडली परवीन ने
मैट्रिक की इम्तिहान में 420 अंक लाकर अपने परिजनों का रुतबा बढ़ाया है। प्रखंड के छक्का टोला के जुल्फिकार अहमद की बिटिया मंतशा नाज़ ने 409 अंक हासिल किया है। इस बेहतर प्रदर्शन से
उसके परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। सभी बच्चियों ने अपनी कामयाबी को सेहरा ओमेगा स्टडी सेंटर के टीचरों के सर बांधा है। ओमेगा स्टडी सेंटर के संचालक सनौवर अली बच्चियों के मैट्रिक की इम्तिहान में बेहतर प्रदर्शन से गदगद हैं। इलाके उनकी शोहरत बढ़ी है।
यह भी पढ़े
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति अपने खर्च पर पांच गरीब लोगों को कराएगी वैष्णो देवी का दर्शन
बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.
श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.